रांचीः भारतीय प्रशासनिक सेवा की सेवानिवृत्त पदाधिकारी मैरी नीलिमा केरकेट्टा झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) की अगली अध्यक्ष होंगी. राज्य सरकार ने इसको लेकर आवश्यक कार्यवाही करने का आदेश दे दिया है. देर शाम सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने विज्ञप्ति जारी कर दी है. बता दें कि 5 जुलाई को जेपीएससी के निवर्तमान अध्यक्ष अमिताभ चौधरी का कार्यकाल समाप्त हो गया था.
उसके बाद से यह पद रिक्त था. चेयरमैन की नियुक्ति जब तक नहीं होने की स्थिति में जेपीएससी की सदस्य डॉ अजिता भट्टाचार्या अध्यक्ष का काम देखने को कहा गया था. उन्हें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जेपीएससी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने के प्रस्ताव पर मंजूरी दे दी थी.