धनबाद : साइबर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बीसीसीएल के सेवानिवृत जीएम एके दत्ता से 9 लाख 95 हजार 100 रुपए की ठगी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी बिहार मुंगेर के अलग-अलग स्थानों के रहने वाले हैं. पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त मोबाइल भी बरामद कर लिया है.
आरोपियों में कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. बता दें कि साइबर ठगों ने पूर्व जीएम को फोन कर कहा था कि ऑनलाइन बैंकिंग के लिए 42 हजार रुपये का चार्ज उन पर है. बैंक की एक स्कीम है, जिससे ये चार्ज माफ हो जाएगा. साइबर ठगों ने पूर्व जीएम को झांसे में लेकर उनसे 9 लाख 95 हजार रुपए की ठगी कर ली थी. इस मामले को लेकर ग्रामीण एसपी ने एक टीम गठित की. अनुसंधान में मिले साक्ष्यों और मोबाइल लोकेशन के आधार पर टीम मुंगेर गई थी.
कासिम बाजार से गुलशन कुमार, बेटवान बाजार से गौरव कुमार और बेलन बाजार से आदित्य कुमार को दबोच लिया. तीनों के पास से मोबाइल, पासबुक, क्रेडिट कार्ड समेत अन्य सामान जब्त किए गए हैं. पुलिस ने तीनों को मंगलवार को जेल भेज दिया.
इसे भी पढ़ें: झामुमो ने ईडी पर लगाए गंभीर आरोप, पीएम मोदी को बताया भ्रष्टाचार का पर्याय