धनबाद : धनसार बस्ताकोला माइंस रेस्कूयू सभागार में जमस बच्चा गुट के नेताओं ने बीसीसीएल से रिटायर हाजिरी लिपिक सतीश पांडेय व ड्रील मैन गोपाल मिश्रा को सम्मानित किया. मुख्य अतिथि संघ के संयुक्त महामंत्री के डी पांडेय ने कहा कि बीसीसीएल में ज्वायनिंग से रिटायरमेंट तक बेदाग नौकरी करने वाले संघ के पदाधिकारी का सम्मान सभी कर्मियों के लिए हर्ष की बात है. इस दौरान लोगों ने अंग वस्त्र ,मिठाई सहित अन्य उपहार देकर सम्मनित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता रामकृष्ण पाठक, संचालन अक्षय लाल यादव व धन्यवाद ज्ञापन देसराज कुमार ने किया. मौके पर हरेराम सिंह ,नसीब चौहान,अभिषेक परमार,मनोज यादव आदि थे.