नई दिल्ली : ‘द इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया’ ने सीएमए फाइनल कोर्स (ग्रुप 1 और ग्रुप 2 – 2022 सिलेबस और 2016 सिलेबस) और सीएमए इंटरमीडिएट (ग्रुप 3 और ग्रुप 4 – 2022 सिलेबस और 2016 सिलेबस) की जून 2023 सेशन की परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा कर दी है. संस्थान द्वारा दोनों ही सीएमए फाइनल रिजल्ट 2023 और सीएमए इंटर रिजल्ट 2023 की घोषणा मंगलवार  26 सितंबर को कर दी गई.

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

आइसीएमएआइ ने सीएमए फाइनल रिजल्ट जून 2023 के साथ-साथ सीएमए इंटर रिजल्ट जून 2023 की परीक्षाओं के परिणाम देखने के लिए लिंक को भी आधिकारिक वेबसाइट eicmai.in/InterFinalResu…पर एक्टिव कर दिया है. स्टूडेंट्स इस वेबसाइट पर दिए गए लिंक से सम्बन्धित पेज पर जाकर अपना परिणाम और मार्कशीट देख सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर भरकर सब्मिट करना होगा. मार्कशीट का प्रिंट लेने के बाद स्टूडेंट्स को इसकी सॉफ्ट कॉपी भी सेव कर लेनी चाहिए.

Share.
Exit mobile version