रांची: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग जल्द ही 3120 प्लस टू शिक्षकों के लिए ली गयी परीक्षा का परिणाम जल्द ही जारी करेगा. यह परीक्षा इसी साल 18 अगस्त से 10 सितंबर तक ऑनलाइन माध्यम से ली गयी थी. जानकारी के मुताबिक अगले सप्ताह सर्टिफिकेट वेरीफिकेशन के लिए सफल अभ्यर्थियों की सूची जारी की जाएगी. हालांकि, इसके लिए कोई तिथि निर्धारित नहीं की गयी है. सफल परीक्षार्थियों की सूची जारी करने से पूर्व झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने इस परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों को प्राप्त अंक जानने के लिए लिंक जारी किया है जो 10 दिसंबर तक आयोग की वेबसाइट के माध्यम से ओपन रहेगा. आयोग द्वारा जारी इस रिस्पांस सीट के माध्यम से परीक्षार्थी यह जान सकते हैं कि उनके द्वारा हल किए गए कितने सवाल सही हैं.
इस परीक्षा का परिणाम नॉर्मलाइजेशन पद्धति के जरिए जारी किया जाएगा, जिसमें सर्वाधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थियों के रोल नंबर सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. इस नियुक्ति परीक्षा में विभिन्न विषयों के 3120 पद हैं, इसे ध्यान में रखते हुए आयोग द्वारा सूची तैयार की जा रही है.
सूची में निर्धारित सीटों से अधिक संख्या भी हो सकती है. सर्टिफिकेट वेरीफिकेशन के बाद आयोग के द्वारा अंतिम रिजल्ट जारी कर कट ऑफ भी घोषित की जायेगी. आयोग विषयवार कट ऑफ जारी करेगा. जिससे यह जाना जा सकेगा कि किस विषय में कितना कट ऑफ गया है. गौरतलब है कि निर्धारित 3120 पदों में 2137 रेगुलर रिक्ति है. वहीं 718 सीमित और शेष 265 बैकलॉग रिक्ति है.
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा आयोजित इस परीक्षा में वही सफल घोषित किए जाएंगे जो आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा के प्रथम पेपर में क्वालीफाई होंगे. पहला पेपर सामान्य अध्ययन से जुड़ा हुआ है जिसमें 100 अंकों का वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछा गया है जिसमें 40 नंबर लाना अनिवार्य है. दूसरा पेपर डेढ़ सौ अंकों का है जिसकी जांच तभी होगी जब परीक्षार्थी पहला पेपर में क्वालीफाई करेंगे. आयोग के अनुसार मेरिट का निर्धारण दूसरे पेपर के आधार पर होगा.
इसे भी पढ़ेंः रैंकिंग में रांची ने लगाई बड़ी छलांग, 100 स्मार्ट शहरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर
Bajrang Puniya : राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया पर बड़ी…
रांची : दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र ने अब…
रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वितीय नियुक्ति घोटाले में आरोपियों की मुश्किलें और…
मेष राशि : रोग शोक से नुकसान होगा. साथ ही किसी नया कार्य या समान…
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
This website uses cookies.