गिरिडीह : सदर प्रखंड के कुरूमडीहा मोड़ से लेदा पंचायत तक जाने वाली सड़क पूरी तरह से जर्जर हो गई है। जिसको लेकर बुधवार को लेदा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बिनोद कुमार पाण्डेय और पंचायत समिति सदस्य रवि कुमार साव के नेतृत्व में पंचायत के लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया।
फंस जाती है गाड़ियां, स्कूल नहीं जा पाते हैं बच्चे
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह सड़क बरसात के दिनों में पूरी तरह से बदहाल हो जाती है। जिससे आने जाने वाले लोगों को काफी कठिनाईओं का सामना करना पड़ता है। साथ ही साथ स्कूल जाने वाले बच्चों के साथ-साथ छोटी और बड़ी गाड़ियां सड़क में जमा पानी और कीचड़ के कारण गाड़ी पूरी तरह से फंस जाती है। जिसके कारण कई बार गाड़ी को धकेल कर कीचड़ से निकाला जाता है। यह मंजर देखने को मिला सुबह के समय सवारी गाड़ी फंस जाने के कारण स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी को धकेल करके बाहर निकाला गया।
करीब 40 हजार की है आबादी
आपको बता दें कि लेदा पंचायत के आस-पास करीब चार पंचायत है। जिसकी कुल आबादी लगभग 40 हजार लोगों की है। लेकिन यहां जर्जर सड़क होने के कारण बरसात के दिनों में लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो जाता है। इस सड़क की सुध लेने वाला भी नहीं है। जिम्मेदार लोग भी इस सड़क को झांकने तक नहीं आते हैं। मौके पर पंचायत के वार्ड सदस्य के साथ-साथ तमाम ग्रामीण मौजद रहे।