धनबाद: धनबाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह आज अपने जिला भ्रमण के छठे दिन गोबिंदपुर प्रखंड के खरनी गांव पहुंचे. प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष मनोज कुमार हाड़ी के आवासीय कार्यालय में बैठक के दौरान संगठन को सशक्त बनाने का संकल्प लिया गया और जन संवाद कार्यक्रम चलाने का निर्णय लिया गया. झारखंड सरकार के कल्याण कारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने हेतू प्रखंड के सभी पदाधिकारीगण और कार्यकताओं से आग्रह किया. अबुआ आवास, मुख्यमंत्री बहन बेटी माई कुई  स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना, गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना सहित झारखंड सरकार के विभिन्न योजनाओ का लाभ प्रत्येक ग्रामीण को मिले इसके लिए कांग्रेस कार्यकताओं को जमीनी स्तर कार्य करने का दिशा निर्देश दिया.

ज्वलंत मुद्दों पर गंभीर नहीं केंद्र सरकार

संतोष सिंह ने कहा मोदी सरकार देश के ज्वलंत मुद्दों पर गंभीर नहीं हैं. वह जनता को जाति व धर्म की राजनीति में दिग्भ्रमित कर रही है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि बैठक में उपस्थित सभी वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारियों का स्वागत हैं. विधानसभा चुनाव में हमलोगों को एकजुट होकर तैयारी में लग जाना हैं. धनबाद में व्याप्त पानी, बिजली की समस्या के प्रति गंभीरता जताते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि कुछ प्रशासनिक जिला पदाधिकारी जन समस्याओं के समाधान के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं. जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जल्द ही जन समस्याओं के समाधान के लिए मुख्यमंत्री से मुलाकात कर हम लिखित ज्ञापन सौंपेंगे. जिससे कि लापरवाह जिला पदाधिकारियों पर नकेल कसी जा सके.

केंद्र को जन समस्या से कोई मतलब नहीं

मोदी सरकार सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बढ़ती मंहगाई, , बेरोजगारी जैसे अन्य ज्वलंत मुद्दों के प्रति आंख मूंदी हुई हैं. केंद्र सरकार को आम जनता की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं हैं. बस जाति और धर्म की राजनीति में देश की जनता को दिग्भ्रमित कर भरमाया जा रहा हैं. उन्होंने कहा कि हम धनबाद लोक सभा चुनाव परिणाम से निराश जरूर हैं मगर हताश नही हैं.

मौके पर मनोज कुमार हाड़ी, जिला परिषद सदस्य राजेश राम, महेश शर्मा,आलम अंसारी, मुकेश कुमार, गोपाल रविदास, रवी चौधरी, टिंकू सिंह चौधरी,मधुसूदन पंडित, उमेश कुमार, पमपम राय, बीरेन्द्र रवानी, बिनोद कुम्हार, खोगेन महतो, फागू कुम्हार, कमल कुमार, बुली कुमार सुरज वर्मा सहित अन्य उपस्थित थे.

Share.
Exit mobile version