नई दिल्ली: शनिवार को पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. 83 वर्षीय पुरोहित ने राष्ट्रपति के नाम एक चिट्ठी लिख कर अपना त्यागपत्र भेजा है. चिट्ठी में उन्होंने निजी कारणों से इस्तीफा देने का हवाला दिया है. बनवारीलाल पुरोहित ने अगस्त 2021 में पंजाब के राज्यपाल के रूप में शपथ ली थी. इससे पहले वह तमिलनाडु और असम के भी राज्यपाल रह चुके हैं. बता दें कि बनवारीलाल पुरोहित बीजेपी के तरफ से नागपुर लोकसभा सीट से तीन बार सांसद रह चुके हैं. इससे पहले वह कांग्रेस के तरफ से नागपूर से ही 2 बार सांसद रहे हैं. पुरोहित ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम संदेश में लिखा कि ”व्यक्तिगत कारणों और अन्य प्रतिबद्धता के कारण, मैं पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक के तौर पर अपना इस्तीफा देता हूं.”

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित और पंजाब सरकार के बीच तनानती चल रही थी. सूबे के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पिछले दिनों उनपर सरकारी कार्यों में बाधा डालने की बात कही थी. उन्होंने राज्यपाल पुरोहित पर निशाना साधते हुए कहा था कि वह बात बात पर चीजों को कानूनी व गैर कानूनी बताते रहते हैं. हमारी चुनी हुई सरकार पर राज्यपाल सेलेक्टेड तरीके से शासन करने का दबाव बना रहे हैं.

ये भी पढ़ें: नीतीश ने रखा गृह मंत्रालय, सम्राट को दिया स्वास्थ्य विभाग, देखें बिहार में किसको मिला कौन सा विभाग  

Share.
Exit mobile version