गोड्डा/रांची। गोड्डा के एक मंदिर में मां दुर्गा की प्रतिमा को खंडित करने का मामला सामने आया है। असामाजिक तत्वों द्वारा घटना को अंजाम देने की सूचना है। घटना सोमवार की देर रात की बतायी जा रही है। मंगलवार की सुबह जब स्थानीय लोगों को सूचना मिली तो स्थानीय लोगों ने प्रशासन को यह सूचना दी है और प्रशासन तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है। घटना के बाद से इलाके में आक्रोश का माहौल बना है। सूचना मिलने के बाद गोड्डा एसपी, डीएसपी, एसडीपीओ समेत कई पुलिस अधिकारी कैम्प कर रहे है।
मालूम हो कि बड़ी दुर्गा मंदिर गोड्डा के सबसे पौराणिक मंदिरों में से एक है। वर्षों से इस मंदिर में पूजा अर्चना चली आ रही है।
क्या कहा एसडीपीओ आनंद मोहन ने पूरे मामले में एसडीपीओ आनंद मोहन सिंह ने बताया कि तमाम बिंदुओं पर जांच की जा रही है। संभावना जतायी जा रही है की किसी मानसिक रूप से विक्षिप्त इंसान ने भी ऐसी घटना को अंजाम दिया होगा। मंदिर के इर्द-गिर्द प्रशासन को अब तक सीसीटीवी हाथ नहीं लगे है, हालांकि मंदिर के पिंडी पर पैरों के निशान हैं और मंदिर के सामानों पर लगे फिंगर प्रिंट के आधार पर प्रशासन जांच में जुट गई है।