रांची : झारखंड रियल इस्टेट रेगुलेटरी आथोरिटी (रेरा) ने एकबार फिर से बिल्डरों पर कार्रवाई की है. जिसमें रांची, चास और आदित्यपुर के 9 बिल्डर शामिल है. जिसमें रांची के 5, चास के 3 और आदित्यपुर का एक बिल्डर है. रेरा के चेयरमैन रंजीत कुमार चौधरी और मेंबर बिरेंद्र भूषण के कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान 9 बिल्डरों पर 6 लाख 75 हजार का फाइन ठोंका गया है. इन लोगों ने नोटिस के बावजूद रेरा को प्रोजेक्ट की क्वार्टर रिपोर्ट नहीं दी. वहीं बार-बार नोटिस को भी गंभीरता से नहीं लिया. बता दें कि राज्यभर में 250 बिल्डरों की लिस्ट रेरा ने तैयार की है. जिनपर सुनवाई के बाद कार्रवाई की जा रही है.
डेढ़ महीने में 69 पर एक्शन
इससे पहले रेरा ने 13 अक्टूबर को बिल्डरों के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की थी. जिसमें रेरा ने बड़े स्तर पर कार्रवाई की थी. वहीं 42 बिल्डरों पर प्रोजेक्ट की क्वार्टर रिपोर्ट नहीं देने पर 30 लाख 75 हजार रुपए फाइन लगाया था. कस्टमर्स को ठगने और रेरा को गुमराह करने वाले बिल्डर्स रडार पर आ गए है. रेरा ने 23 सितंबर को राज्य में चल रहे प्रोजेक्ट में 16 बिल्डरों पर प्रोजेक्ट की क्वार्टर रिपोर्ट नहीं देने पर 11 लाख 75 हजार फाइन लगाया था. सभी बिल्डरों को प्रोजेक्ट पूरा होने तक हर तीन महीने पर क्वार्टर रिपोर्ट देने को कहा है. वहीं प्रोजेक्ट में देरी होने की सूचना भी बिल्डरों को देनी है. इसके बावजूद बिल्डर रिपोर्ट जमा नहीं कर रहे थे. इससे पहले सितंबर के तीसे सप्ताह में भी रेरा ने 11 बिल्डरों पर 8.25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था.
इन बिल्डरों पर फाइन
- ओमकार रेजीडेंसी, गुटवा, कटहल मोड़, रांची
- विमला इंक्लेव, शास्त्री नगर, अपोजिट लेन नंबर 5, कांके रोड, नियर चांदनी चौक
- संपूर्ण आशा इंक्लेव, पटेल नगर, अपोजिट फारेस्ट रेंज, चास. बोकारो
- श्रीजन, पटेल नगर, नियर चास ब्लाक, चास बोकारो
- अंबे सिटी फेज-3, थाना 30, खाता नंबर 263, प्लाट नंबर 103,117,118, चास, बोकारो
- शिव साईं वाटिका, नियर आक्सफोर्ड स्कूल, लाइफलाइन नर्सिंग होम के बगल, प्रगति पथ, मकचुन टोली, चुटिया, रांची
- मधु इंक्लेव, असांगी, आदित्यपुर
- गार्डेनिया हेहल, नियर पिस्का मोड़, आस्था रेजीडेंसी, नियर पिस्का मोड़
- ग्रीन वुड्स. नियर हिंदुस्तान ढाबा, कांके रोड, रांची