रांची : रेरा ने फ्लैट खरीदारों को न्याय दिलाने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं रेरा को भी बिल्डर ठगने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे. यहीं वजह है कि नोटिस के बावजूद बिल्डर क्वार्टर रिपोर्ट अपडेट नहीं कर रहे है. अब रेरा ने झारखंड के 14 बिल्डरों पर कार्रवाई की है. वहीं क्वार्टर रिपोर्ट नहीं देने की स्थिति में उनपर 11 लाख 25 हजार का फाइन भी लगाया है. बता दें कि रेरा ने प्राइवेट से लेकर सरकारी सभी प्रोजेक्ट के लिए क्वार्टर रिपोर्ट देना अनिवार्य कर दिया है.

इन बिल्डरों पर हुई कार्रवाई

रेजीडेंसी पैलेस, पारडीह मानगो, इस्ट सिंहभूम
एमएस सरजू कंस्ट्रक्शन, सरस्वती नगर चास, प्लाट नंबर 7393, खाता नंबर 444, वार्ड 28, चास, बोकारो
अंबे सिटी फेज-3, ब्लाक-बी, चीरा, प्लाट नंबर 103,107, खाता नंबर 263, मौजा चास, बोकारो
बालाजी इंक्लेव, नगड़ा टोली, लालपुर, रांची
सरोज हाइट्स, नियर रिंग रोड, सतरंजी, रांची
शीला रेजीडेंसी, पंचवटीपुरम, आपोजिट बर्लिन डायग्नोस्टिक, बूटी रोड, रांची
वृंदावन, नियर मदर टेरेसा स्कूल, लाल बस्ती, देवी मंडप, पुगड़ू, तुपुदाना, रांची
अपराजिता स्पोर्टस सिटी, बिहाइंड महिला बटालियन, नियर होटवार स्पोर्टस कांप्लेक्स, खटंगा, रांची
आनंदम अपार्टमेंट्स, सरहुल नगर, मोरहाबादी, बरियातू, रांची
श्री निकेतन, प्लाट नंबर 983, कमर, गोड्डा, विलेज डोबो, सरायकेला, खरसावा, झारखंड
काशी इंक्लेव, नियर वाटर टैंक, पावर सब स्टेशन, पुंदाग, रांची
असरी हाइट्स, शांतिपुर, नियर डिबडीह, ओवर ब्रिज, रांची
मीरा इंक्लेव, पुंदाग, रांची

इसे भी पढ़ें: मां ने डेढ़ साल के बच्चे पर किया जानलेवा हमला, जिंदगी-मौत से जंग लड़ रहा मासूम

Share.
Exit mobile version