रांची: बिल्डरों को किसी भी हाल में रेरा राहत देने के मूड में नहीं है. एक के बाद एक ब्लिडरों को नोटिस जारी किए जा रहे है. वहीं उनपर फाइन लगाने में भी रेरा कोई कसर नहीं छोड़ रहा. अब रेरा ने राज्य के 7 बिल्डरों पर क्वार्टर रिपोर्ट नहीं देने की स्थिति में 3 लाख का फाइन लगाया है. साथ ही फाइन जल्द से जल्द जमा कराने को कहा है. इसके बाद भी बिल्डर फाइन जमा नहीं कराते है तो एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि बिल्डरों को हर महीने अपने प्रोजेक्ट की क्वार्टर रिपोर्ट रेरा को देने का निर्देश है. इसके बावजूद बिल्डर मनमानी कर रहे हैं.
इन बिल्डरों पर हुई कार्रवाई
- ड्रीम पैराडाइज, ब्लाक ए, ए डोबो, चांडिल, सरायकेला-खरसावा
- ड्रीम पैराडाइज, ब्लाक बी, ए डोबो, चांडिल, सरायकेला-खरसावा
- रॉयल इंक्लेव, सहयोगी नगर, सेक्टर-3, सबलपुर रोड, सरायढेला, धनबाद
- जमुना टावर, सुभाष चॉक, टुंगरी, चाइबासा
- मॉडवेल गार्डेंस, काजू बगान, पिस्का मोड़, रातू रोड, रांची
- गैलेक्सिया साई रेजीडेंसी, रानी बगान, बैंक कालोनी, बरियातू, रांची
- चेतन हाइट्स, रांची
ये भी पढ़ें: जगन्नाथ मंदिर कॉरिडोर का मुख्यमंत्री पटनायक ने किया उद्घाटन, देखें फोटोज