रांची। झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन गुरुवार को भाजपा विधायक जय प्रकाश भाई पटेल के सवाल के जवाब में मंत्री बादल पत्रलेख ने स्वीकार किया कि मत्स्य विभाग में पदाधिकारी और कर्मचारी की कमी है। सरकार खाली पदों को भरने के लिए कृतसंकल्पित है।
इसके तहत मत्स्य विभाग ने 59 मत्स्य प्रसार पदाधिकारी को नियुक्ति के लिए जेपीएससी को अधियाचना भेजी है। इसके अलावा 19 निम्नवर्गीय लिपिक की अधियाचना भी भेजी गई है। उन्होंने कहा की अभी मत्स्य निदेशालय में 44 पदों के विरुद्ध 32 पदों पर पदाधिकारी कार्यरत हैं। अराजपत्रित कर्मियों के स्वीकृत पदों के विरुद्ध 116 कर्मी कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि जहां तक राजस्व के क्षति की बात है तो दो साल कोरोना में बीता इसके बावजूद तीन वर्ष में 24.02 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ है जबकि इससे पहले पांच साल में 22.34 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ ।