पाकुड़: पाकुड जिले में 75वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. मुख्य समारोह स्थल रानी ज्योतिर्मय स्टेडियम में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने परेड टुकड़ियों का निरीक्षण किया, उनकी सलामी ली और राष्ट्रीय ध्वज फहराया. ध्वजारोहण के मौके पर मंत्री आलमगीर आलम ने जिले में किए गए कार्यों, अपने विभाग और सरकार की उपलब्धियों को सामने रखा. उन्होंने राज्य के सर्वांगीण विकास की अपनी प्राथमिकता को दोहराते हुए लोगो से जागरूक होकर विकास और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील किया.
मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री ने जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों और पदाधिकारियों को सम्मानित किया. मंत्री ने झांकी व परेड टुकड़ियों को सम्मानित भी किया. गणतंत्र दिवस के मौके पर उपायुक्त मृत्युंजय कुमार वरनवाल ने समाहरणालय, पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने पुलिस केंद्र, जिला जज ने व्यवहार न्यायालय और अध्यक्ष जूली खृष्टमनी हेंब्रम ने जिला परिषद अध्यक्ष कार्यालय पर झंडा फहराया.