Patna : आज देशभर में 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है, और इस खास मौके पर बिहार के गांधी मैदान में भी झंडोत्तोलन हुआ. बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने तिरंगा फहराया, जबकि इससे पहले IPS अधिकारी भानु प्रताप सिंह ने परेड की सलामी ली. इस भव्य समारोह में CM और डिप्टी CM भी उपस्थित रहे.
15 विभागों की झांकियां और भव्य परेड
झंडोत्तोलन के बाद गांधी मैदान में 20 कंपनियों की एक भव्य परेड का आयोजन किया गया. इस वर्ष राज्य के 15 विभागों की झांकियां भी प्रस्तुत की गई, जिनमें राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं और पहलों का प्रदर्शन किया गया.
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और CCTV निगरानी
कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को विशेष ध्यान में रखते हुए गांधी मैदान में 128 CCTV कैमरे लगाए गए थे, जिनसे कार्यक्रम की हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी गई. इसके अतिरिक्त, कार्यक्रम का Live टेलीकास्ट भी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा किया गया. गांधी मैदान के आसपास की ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किया गया था, और सुबह 6 बजे से कार्यक्रम के समापन तक गांधी मैदान के चारों ओर वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी गई थी.
विशेष सुरक्षा इंतजाम और मेडिकल टीम तैनात
सुरक्षा के लिए गांधी मैदान में 20,000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई थी, साथ ही मेटल डिटेक्टर और मेडिकल टीम भी तैनात की गई थी. पुलिस ने तीन क्यूआरटी और 18 वाच टावर पर अपनी तैनाती सुनिश्चित की थी, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके. इसके साथ ही PMCH, IGIMS और पटना AIIMS को भी अलर्ट किया गया था और इन अस्पतालों में इमरजेंसी के लिए 10 बेड रिजर्व रखे गए थे.
राज्यपाल ने दी बधाई
तिरंगा फहराने के बाद राज्यपाल ने बिहारवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने राज्य सरकार द्वारा हर वर्ग के विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों का उल्लेख किया और कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए उठाए गए कदमों की सराहना की, जिनमें पुलिस बल की संख्या और सुविधाओं का विस्तार शामिल है.
गणतंत्र दिवस के इस भव्य आयोजन ने एक बार फिर बिहार में सुरक्षा और विकास के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को उजागर किया.
Also Read : बिहार की इन 3 हस्तियों को मरणोपरांत मिला विशेष सम्मान
Also Read : 5वीं बार बने इंडोनेशिया से गणतंत्र दिवस के चीफ गेस्ट, जानें दोनों देशों की 75 साल की यात्रा