JoharLive Team
- अपग्रेड हो रहे हैं ग्रिड, दुरुत्त होगी व्यवस्था।
रांची : राजधानी की बड़ी आबादी को रविवार के दिन बिजली नसीब नहीं हुई। झारखंड बिजली वितरण निगम की सूचना के अनुसार आज दिन भर कई क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। इनमें मुख्य रूप से राजभवन, हरमू, रातू, ब्राम्बे, टाटीसिलवे आदि क्षेत्र हैं। जहां सुबह 8:00 बजे से शाम के 6:00 बजे तक बिजली नहीं रहने की सूचना दी गई है। इसका मुख्य कारण बताया गया है कि हटिया ग्रिड में मरम्मत चल रही है।
बता दें कि शनिवार के दिन भी ग्रिड में मरम्मत के कारण शहर के करीब तीन लाख लोग बिजली बाधित होने से प्रभावित रहे। रविवार को भी बिजली से प्रभावित होने बालों की संख्या लगभग इतनी ही है। उपरोक्त लीडरों से राजधानी के दर्जनों सबस्टेशन जुड़े हैं जिनसे रांची की लगभग 30% आबादी को बिजली मिलती है। बिजली निगम के अधिकारियों का कहना है कि ग्रिड में मरम्मत होते ही स्थिति सामान्य हो जाएगी।
उद्योगों पर रहा असर –
दिनभर बिजली आपूर्ति प्रभावित रहने का असर उद्योगों पर भी दिखा। टाटीसिलवे, ओरमांझी, रातू आदि क्षेत्रों में बड़ी संख्या में छोटे-बड़े उद्योग स्थापित हैं। इन उद्योगों के संचालन के लिए विद्युत आपूर्ति बेहद जरूरी है। ग्रिड में मरम्मत के कारण आपूर्ति नहीं होने से उद्योगों को भी भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।
शहर में चल रहा है लोड शेडिंग –
हटिया ग्रिड में काम का असर कहां के और नामकुम ग्रेड से संबंधित क्षेत्रों पर भी देखने को मिला। पूरे शहर में लगभग सभी जगह लोड शेडिंग हो रही है। यानी एक क्षेत्र को बिजली देने के लिए किसी दूसरे क्षेत्र की बिजली काटी जा रही है। ऐसे में जो इलाके बिजली के लिए हटिया ग्रिड पर निर्भर नहीं हैं, वहां भी बिजली कटौती देखी जा रही है। शहर के छोटे दुकानदार, घर, अस्पताल, स्कूल व दफ्तरों में बिजली नहीं होने से व्यवहारी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। वही लोगों को पानी के लिए भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।