रांची: आगामी छठ महापर्व को देखते हुए रांची नगर निगम द्वारा विशेष सफ़ाई अभियान चला रहा है. सभी छठ घाटों पर निगम स्तर से विशेष तैयारियां भी की जा रही है. नगर प्रशासक अमित कुमार ने राजधानी के सभी जलाशयों को छठ से पहले तैयार करने को कहा है. वहीं घाटों की मरम्मत कराने का भी निर्देश दिया गया है. इस निर्देश के बाद घाटों पर रिपेयरिंग का काम तेज कर दिया गया है. जिससे कि महापर्व के दौरान व्रतियों को कोई परेशानी न हो. वहीं लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर 0651-2200011, 9431104429 भी जारी किया गया है. जिसपर लोग अपनी शिकायत या सुझाव दर्ज करा सकते है. बता दें कि नगर प्रशासक लगातार शहर के जलाशयकों का निरीक्षण कर रहे है.
ब्लैक स्पॉट पर लाइट की व्यवस्था करें
नगर प्रशासक ने छठ घाटों में फैली गंदगी की सफाई, ग्रास कटिंग, विद्युत की व्यवस्था, तालाबों में खतरनाक स्थलों की पहचान करते हुए बैरीकेडिंग, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव (तालाब के चारों तरफ), तालाबों के संपर्क पथ व आसपास के क्षेत्रों की सफाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने निगम के विद्युत शाखा के पदाधिकारियों को सभी खराब पड़े स्ट्रीट लाइटों को जल्द से जल्द दुरूस्त करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों के ब्लैक स्पॉट जहां हमेशा अंधेरा रहता है ऐसी जगहों पर विशेष प्रकाश व्यवस्था करें.