बोकारो : हिन्द मजदूर सभा से संबद्ध कोल फिल्ड मजदूर यूनियन ढोरी क्षेत्र की बैठक यूनियन के प्रधान कार्यालय कारगली बाजार मे शुक्रवार को आयोजित किया गया. यूनियन के महासचिव रघुनंदन राघवन ने ढ़ोरी एरिया में संगठन का पुनर्गठन किया. जिसमे एरिया अध्यक्ष राजू भूखिया,कार्यकारी अध्यक्ष सुनील कुमार साह, उपाध्यक्ष शंकर सिंह व गणेश राम, सचिव आर उनेश सहायक सचिव संतोष कुमार, संगठन सचिव शैलेश घासी व हरी बाबू लंका, कोषाध्यक्ष प्रदीप घासी सहित 21 कार्यकारिणी सदस्य बनाए गए. बतौर मुख्य अतिथि यूनियन के महामंत्री रघुनंदन राघवन ने कहा कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन को मजबूत करना है. उन्होंने यूनियन पदाधिकारियों से कहा कि सदस्यता अभियान चलाकर संगठित और असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को संगठन से जोड़ने पर कार्य करें. कहा कि कोल फिल्ड मजदूर यूनियन मजदूरों के हक अधिकार के लिए संघर्ष करता रहा है और आगे भी संघर्ष करता रहेगा. नवमनोनीत सदस्य ने कहा कि जो जिम्मेवारी मिली है उस पर खरा उतरने का प्रयास और संगठन को मजबूत करने का प्रयास करूंगा. मौके पर वरीय नेता मधुसूदन भट्टाचार्या सहित काफी संख्या मे संगठन के लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें: 4 ट्रेनों में बढ़ाए गए कोच, ज्यादा पैसेंजर कर सकेंगे सफर