पंजाब: तरन तारन में महिला को निर्वस्त्र घुमाने के मामले में हाई कोर्ट ने कहा कि इस घटना ने महाभारत में कौरवों द्वारा किए गए द्रौपदी के चीर हरण की याद दिलाई है. जिसके बाद हुए महाभारत युद्ध में हजारों लोग मारे गए थे.
हाई कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान
इस मामले में पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है. कोर्ट ने कहा कि यह बहुत ही घिनौनी घटना है. इस पर अदालत ने पुलिस को सख्त कार्रवाई करने की भी आदेश दी है. अदालत ने कहा कि इस घटना ने महाभारत में कौरवों द्वारा किए गए ‘द्रौपदी के चीर हरण’ की याद दिलाई है. बता दें कि तरन तारन जिले में 55 वर्षीय महिला के साथ उसके बेटे के ससुराल वालों ने मारपीट कर. उसे निर्वस्त्र कर घुमाया है. पुलिस ने बताया कि पीड़ित महिला के बेटे ने एक लड़की से उसके परिजनों के खिलाफ जाकर शादी की थी. बीते 6 अप्रैल को पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था और पांचवे आरोपी को बाद में पकड़ा गया. इस घटना का वीडियो भी शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
जस्टिस ने क्या कहा?
इस मामले पर जस्टिस वशिष्ठ ने कहा कि, “मुझे महाभारत काल की वह ऐतिहासिक घटना याद आ रही है. जिसमें कौरवों के आदेश पर द्रौपदी का चीर हरण किया गया था. भीष्म पितामह समेत पांडवों की चुप्पी थी, जिसके परिणामस्वरूप महाभारत युद्ध हुआ और उसमें हजारों लोग मारे गए.