रांची। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रांची के बरियातू स्थित सेना की जमीन की खरीद बिक्री के आरोपियों की रिमांड अवधि पूरी होने पर सभी को बुधवार को पीएमएलए कोर्ट में पेश किया। पीएमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश प्रभात कुमार शर्मा की अदालत से

ईडी की ओर से दोबारा पांच दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की इजाजत मांगी गई। कोर्ट ने ईडी के इजाजत को स्वीकार कर लिया और पांच दिनों के रिमांड अवधि बढ़ा दी। अदालत ने मामले में अगली सुनवाई की तिथि 24 अप्रैल निर्धारित की है।

उल्लेखनीय है कि ईडी ने 13 अप्रैल को सेना की जमीन की खरीद बिक्री के मामले में कार्रवाई करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार लोगों में कारोबारी प्रदीप बागची, सीआई भानु प्रताप, अफसर अली, इम्तियाज खान, तल्हा खान, फैयाज खान और मोहम्मद सद्दाम शामिल हैं।

Share.
Exit mobile version