विजयानगरम : आंध्र प्रदेश के विजयानगरम में हुए रेल हादसे को लेकर पूर्वी तटीय रेलवे के सीपीआरओ बिस्वजीत साहू ने बताया कि राहत और बचाव कार्य पूरा हो चुका है. अब ट्रैक पर रेल संचालन बहाली पर फोकस किया जा रहा है. हम कोशिश कर रहे हैं कि शाम चार बजे तक प्रभावित रूट पर ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू हो सके. हादसे की वजह से फंसे हुए यात्रियों के लिए बसों और ट्रेनों का इंतजाम किया गया है. हादसे की वजह से अब तक कुल 18 ट्रेनें रद्द हुई हैं और 22 ट्रेनों का रूट बदला गया है.
रेल मंत्री ने वॉर रूम से की हादसे की समीक्षा
#WATCH | Andhra Pradesh train accident: Union Railways Minister Ashwini Vaishnaw monitored the situation from war room in Delhi, last night.
(Source: Rail Bhawan) pic.twitter.com/pJkvjXmuZs
— ANI (@ANI) October 30, 2023
विजयानगरम की एसपी ने बताया कि रेल हादसे में मारे गए लोगों में से अभी तक सात की पहचान हो चुकी है और अन्य शवों की पहचान की भी कोशिश की जा रही है. वहीं हादसे के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिल्ली स्थित रेल भवन के वॉर रूम से हालात की समीक्षा की और रेलवे के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की. रेल मंत्री ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी से भी फोन पर बात की. बताते चलें कि इस रेल हादसे में अबतक 13 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 54 लोग घायल हुए है.
इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज दुमका में, झारखंड के सबसे लंबे पुल की देंगे सौगात