रांची: रांची समेत कई इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश हुई है. बारिश से जहां लोगों को राहत मिली है वहीं कई जगहों पर पेड़ उखड़ कर सड़क पर गिरने से लोगों को परेशानी भी हो रही है. सहजानंद चौक और हरमू स्थित मुक्तिधाम के बीच सड़क पर कई पेड़ की डालियां टूट कर गिर गई है. जिस वजह से काफी देर तक आवागमन बाधित रहा. बता दें कि रांची मौसम केंद्र ने बारिश को लेकर दो दिनों 22 और 23 मई के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

जिसका असर झारखंड के विभिन्न जिलों में पड़ने की संभावना है. रांची मौसम विभाग के अनुसार रांची समेत पश्चिम सिंहभूम बोकारो धनबाद जामताड़ा लातेहार लोहरदगा रामगढ़ देवघर और गिरिडीह जिले में अगले 1 से 3 घंटे में हल्के मध्यम दर्जे की बारिश और गर्जन के साथ वज्रपात होने की संभावना है. इसके साथ ही 24 मई को भी कहीं-कहीं गर्जन के साथ वज्रपात होने की आशंका जताई गई है.

Share.
Exit mobile version