Joharlive Desk
नई दिल्ली | कोरोना वायरस का खौफ भारत में तेजी से बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस से संक्रिमितों की संख्या बढ़कर 21393 हो गई है। वहीं कोविड-19 से अब तक 681 लोगों की मौत हो गई है। कोरोना के कुल 21393 मामलों में 16454 केस एक्टिव हैं और 4258 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। वहीं कोरोना वायरस के देशभर में बढ़ते मामलों के बीच एक राहतभरी खबर सामने आ रही है।
दरअसल देश में कुल 32 राज्यों में से अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और गोवा तीन ऐसे राज्य हैं जो कि कोरोनावायरस (कोविड-19) मुक्त हो गए हैं। अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और गोवा राज्य में कोरोना के मामले आए, लेकिन अब एक भी पॉजिटिव केस इस राज्य में नहीं है। कोरोना के मरीज इन राज्यों से ठीक होकर अपने घर चले गए हैं। वहीं, पांच ऐसे भी राज्य/केंद्र शासित प्रदेश हैं, जिनमें अभी तक एक भी कोरोना के केस नहीं आए हैं। नागालैंड, सिक्किम, दमन दीव, दादर एंड नागर हवेली और लक्षदीप में कोरोना का कोई भी मामला नहीं आया है।
गुजरात में किस तेजी से कोरोना अपना पैर पसार रहा है, उसका अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि सिर्फ 5 दिन में यह राज्य देश के सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों की लिस्ट में छठे से दूसरे नंबर पर पहुंच गया। 17 अप्रैल को गुजरात छठा सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य था लेकिन 22 अप्रैल को गुजरात इन सभी राज्यों से ज्यादा प्रभावित हो गया। गुजरात में मरीजों के ठीक होने की दर मात्र 6.3 फीसदी है। यानी कुल केसों में से 144 लोग ही ठीक हो पाए हैं। जबकि भारत में कुल 20,471 पॉजिटिव केसों में से 3,960 रिकवर हो चुके हैं। यानी रिकवरी रेट 19 फीसदी है। गुजरात में अहमदाबाद की रिकवरी रेट 3.9 फीसदी है। यहां 56 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि सूरत और वडोदरा की रिकवरी रेट 3 और 3.8 ही है।
मुंबई में बुधवार को कोविड-19 संक्रमण के 431 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 5,649 पर पहुंच गया। वहीं 18 लोगों की मौत हुई। राज्य में कोरोना वायरस से अब तक 269 लोगों की मौत हो चुकी है। अधिकारी ने बताया, ‘‘ कोविड-19 संक्रमण से मुक्त होने के बाद 67 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है जिसके बाद स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 789 तक पहुंच गई है।’’ राज्य में संक्रमण के 4,591 सक्रिय मामले हैं और अब तक 90,223 नमूनों की जांच हो चुकी है। मुंबई में अब तक 3,683 मामले आए हैं और 161 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में संक्रमण की अधिकता वाले 465 क्षेत्र हैं।