बेरमो : बेरमो अनुमंडल में बढ़ती गर्मी व तपिश से लोगों को देर शाम को राहत मिली. लगातार एक घंटे तक हुए मूसलाधार बारिश से मौसम सुहावना हो गया. भीषण गर्मी से परेशान लोगों ने राहत की सांस ली. हालांकि मूसलाधार बारिश की वजह से कई जगहों पर जल जमाव भी हो गया. जिससे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी. पिछले दो दिनों से शहर व गांव के लोग भीषण गर्मी से तप रहे थे. सुबह से लेकर दोपहर तक लोग भीषण गर्मी का अनुभव कर रहे थे. बारिश के बाद लोगों को राहत मिली. बेरमो के तेनुघाट में लगातार एक घंटे तक गरज के साथ होती बारिश में लोग सड़कों पर उतर आए. मूसलाधार बारिश के बावजूद सड़क पर भीग कर लोग जाते दिखे. बता दें कि तापमान में हो रहा उतार-चढ़ाव के बीच अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रहा. दो दिनों से रात में हवा नहीं चलने से लोगों को काफ़ी परेशानी हो रही थी. देर शाम अचानक मौसम बदला और बारिश शुरू हो गई.