रांची : रांची समेत कई जिलों में रातभर भारी बारिश हुई. मौसम विभाग इसे झारखंड में मानसून की शुरुआत बता रहा है. 21 जून से पूरे झारखंड में मानसून का असर दिखने लगेगा. आईएमडी के अनुसार गुरुवार को देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज, पूर्वी-पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला में कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. 22 और 23 जून को भी राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश की संभावना है. इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवा भी चलेगी. बुधवार को राज्य में डालटनगंज सबसे गर्म रहा. यहां पारा 42.8 डिग्री तक पहुंच गया. जमशेदपुर का तापमान 40 डिग्री और रांची का 37.6 डिग्री रहा.
मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों के दौरान राज्य में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आने की संभावना है. इस दौरान पलामू और गढ़वा के तापमान में एक से दो डिग्री की कमी आ सकती है. विभाग के अनुसार मानसून की सक्रियता बढ़ गई है और अगले दो से तीन दिनों के दौरान इसके झारखंड में प्रवेश करने की संभावना है. मौसम विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि अगले चार दिनों तक राज्य में बादल छाए रहेंगे और कई जगहों पर बारिश होगी. ऐसे में अगले चार दिनों तक बारिश का अनुमान राज्यवासियों के लिए अच्छी खबर है क्योंकि इससे तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अपने पद की शपथ लेंगे. आपको बता…
देवघर: भारतीय विदेश सेवा में फर्स्ट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत देवघर निवासी राहुल कुमार…
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…
रांची: कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रामगढ़ चितरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमएम के विधायक योगेंद्र…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…
This website uses cookies.