रामगढ़: जिले के कोठार स्थित दयाल स्टील फैक्ट्री में कार्यरत मजदूर छोटेलाल महतो की बीमारी के बाद हुई मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने फैक्ट्री का मुख्य गेट जाम कर दिया है. इस दौरान मृत मजदूर के परिजन नौकरी एवं मुआवजे की मांग कर रहे हैं. ग्रामीण सुबह से ही मुख्य गेट को जाम कर बैठे हुए हैं और लगातार नारेबाजी कर रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि छोटेलाल लंबे समय से बीमार चल रहे थे. इसी दौरान वह ड्यूटी भी कर रहे थे. लेकिन फैक्ट्री प्रबंधन ने उनके इलाज की उचित व्यवस्था नहीं की. जिससे बीती रात उनकी मौत हो गई. ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन के कारण फैक्ट्री का कामकाज ठप पड़ गया है. वहीं फैक्ट्री प्रबंधन का कहना है कि छोटेलाल की मौत उनके घर पर हुई है.
ये भी पढ़ें: तमिलनाडु के पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 9 की मौत, 6 घायल
ये भी पढ़ें: ग्रामीणों का मौन धरना, भूमि संबंधी समस्याओं व भूमि घोटालों की जांच की मांग
ये भी पढ़ें: दिल्ली में रेल हादसा, मालगाड़ी की 10 बोगियां पटरी से उतरीं