Joharlive Team

रांची। देशभर में हाथरस की घटना का सदमा अभी कम नहीं हुआ है की झारखंड की राजधानी रांची में दूसरी घटना घटित हो चुकी है। यह घटना राजधानी से करीब 15 किलोमीटर दूर रातू थाना अंतर्गत परेपाठ गांव की है। यहाँ पर रिश्तों को कलंकित करते हुए फूफा ने अपनी 7 वर्षीय भतीजी की हत्या कर दी। आशंका जतायी जा रही है कि नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के बाद आरोपी ने कुल्हाड़ी से मारकर हत्या की और साक्ष्य छिपाने के लिए शव को बोरा में बंद कर दिया था। परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताया है। हालांकि, पुलिस ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी फूफा नेशार अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। गिरफ्तार आरोपी नेशार मजदूरी का काम करता है। इधर, रातू थाना प्रभारी राजीव रंजन ने कहा कि आरोपी नेशार अंसारी ने घर में हत्या कर शव को बोरे में बंद कर छिपा रखा था। जिस कुल्हाड़ी से हत्या हुई है, उसको जप्त कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दुष्कर्म का खुलासा हो सकेगा।

बच्ची के चाचा ने दी पुलिस को सूचना
नाबालिग के हत्या की सूचना मिलने के बाद घर वालो ने ही सबसे पहले पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद इंस्पेक्टर राजीव रंजन फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। फिर आरोपी नेशार को गिरफ्तार किया है। इससे पूर्व रातू परहेपाठ में 7 साल की बच्ची की हत्या मामले में परिजन ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को रिम्स के शीत गृह में भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपी का कोविड जांच के बाद उसे जेल भेजा जाएगा।

Share.
Exit mobile version