धनबाद : नेशनल जेनेरिक डाक्यूमेंट्स रजिस्ट्रेशन सिस्टम (NGDRS) का सर्वर डाउन है। इस वजह से पिछले 10 दिनों से जमीन, फ्लैट की रजिस्ट्री काम बंद है। प्रतिदिन जमीन रजिस्ट्री कराने आने वाले लोग परेशान हैं। इससे सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व का नुकसान हो रहा है।
डीड राइटर की माने तो सर्वर काम नहीं कर रहा है। विभाग को इसकी चिंता नहीं है। प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री के लिए लोग दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों से आ रहे हैं, और निराश होकर वापस जा रहे हैं। ऐसा नहीं है कि पहली बार सर्वर डाउन हुआ है। बार-बार सर्वर डाउन की समस्या आने के बाद भी विभाग के अधिकारी ठोस पहल नहीं कर रहे हैं।
इधर धनबाद के निबंधन कार्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ है। इक्का-दुक्का लोग ही नजर आ रहे हैं। कार्यालय के अंदर भी सन्नाटा छाया हुआ है। हालांकि कुछ लोग कार्यालय में नजर आए, मगर कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं। धनबाद और गोविंदपुर में प्रतिदिन 60 से 70 फ्लैट की रजिस्ट्री होती है। प्रतिदिन 20 से 30 करोड़ का नुकसान हो रहा है।