JPSC Mains Exam 2021: झारखंड लोक सेवा आयोग, JPSC ने संयुक्त सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. जिसके अनुसार मुख्य परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 16 नवंबर 2021 से शुरू होगा. आयोग ने इस संबंध में अपनी आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर अधिसूचना जारी की है. परीक्षा के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भी इसी वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे.
उम्मीदवार परीक्षा के लिए 15 दिसंबर तक आवेदन कर सकेंगे. रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवारों को JPSC की आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर विजिट करना होगा. इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज कर लॉग इन करना होगा. फिर आवेदन फॉर्म भर कर आगे की प्रक्रिया पूरी करनी होगी.
जनवरी में होगी परीक्षा
गौरतलब है कि जेपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा, जनवरी 2022 में आयोजित की जाएगी. जिसका डिटेल शेड्यूल आयोग द्वारा जल्द जारी किया जाएगा. ऐसे में परीक्षा संबंधी अपडेट के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहना चाहिए.
1 नवंबर को आए थे प्रीलिम्स के रिजल्ट
इससे पहले जेपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 19 सितंबर को आयोजित की गई थी. जिसके रिजल्ट आयोग ने 1 नवंबर 2021 को जारी किए थे. प्रीलिम्स में लगभग कुल 4293 उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की थी. जो कि अब मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे.