रामगढ़: पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार रामगढ़ में 22वां तीन दिवसीय क्षेत्रीय पुलिस ड्यूटी मीट का समापन समारोह का आयोजन किया गया. शुभारंभ मुख्य अतिथि सुनिल भास्कर डीआईजी उत्तरी छोटानागपुर क्षेत्र हजारीबाग ने किया. ड्यूटी मीट में उत्तरी छोटा नागपुर प्रमण्डल के रामगढ़, हजारीबाग, गिरिडीह, कोडरमा एवं चतरा जिला से आए प्रतिभागियों ने भाग लिया. इस दौरान सीआईडी, एफएसएल के टीम के द्वारा प्रतिभागी पुलिस टीम की अलग-अलग विषयों की परीक्षा ली गई थी. पुलिस ड्यूटी मीट में अभिषेक प्रताप रामगढ़ ओवरऑल रेंज चैंपियन बने. जबकि पुलिस अवर निरीक्षक अनुपम प्रकाश हजारीबाग रनर अप रहे. दोनों टीमों को सम्मानित किया गया. मौके पर अजय कुमार पुलिस अधीक्षक रामगढ़, संतोष सुधाकर सहायक निदेशक ब्यूरो अपराध अनुसंधान विभाग झारखंड रांची, डॉ आदित्य विक्रम सहायक निदेशक राजनीति विज्ञान प्रयोगशाला झारखंड रांची, संदीप कुमार वैज्ञानिक सहायक विधि विज्ञान प्रयोगशाला झारखंड रांची, असीत कुमार मोदी पुलिस निरीक्षक अनुसंधान प्रशिक्षण विद्यालय झारखंड रांची, दिलीप कुमार महतो फोटो ब्यूरो अपराध अनुसंधान विभाग झारखंड रांची, एतवा उरांव स्वान दस्ता अपराध अनुसंधान विभाग झारखंड रांची, जिले के पुलिस उपाधीक्षक (मु०), चन्दन कुमार वत्स एडीपीओ रामगढ़, परमेश्वर प्रसाद एडीपीओ पतरातू, बिरेन्द्र राम, पुलिस उपाधीक्षक (प्रो०), फौजान अहमद, प्रचारी प्रवर, मंटू यादव पुलिस निरीक्षक सह अंचल अधिकारी माण्डू, सुरेश लिण्डा सर्जेंट रामगढ़, सन्नी कच्छप मीडिया सेल प्रभारी पुअनि उपेन्द्र कुमार एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे. 
Share.
Exit mobile version