1000 छऊ नृत्य कलाकारों ने एक साथ बांधा अद्भुत समाँ
रांची / सोनाहातू : सिल्ली स्टेडियम में 18 दिसंबर से शुरू होने वाले तीन दिवसीय गूंज महोत्सव के पूर्व आज शुक्रवार को सोनाहातू प्रखंड के थाना मैदान में क्षेत्रीय गूंज महोत्सव का समापन किया गया.इस मौके पर विधायक सह गूंज के संरक्षक सुदेश महतो ने कहा कि क्षेत्रीय गूंज महोत्सव का उद्देश्य लोगों के बीच जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ घर-घर पहुंचने के साथ स्थानीय कलाकारों की प्रतिभाओं को मंच देना और अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों का सम्मान करना है.उन्होंने कहा कि मुख्य महोत्सव से पहले क्षेत्रीय स्तर पर गूंज महोत्सव का आयोजन इसी साल से शुरू हुआ है.गूंज के सफर में एक नया अध्याय इस महोत्सव के मकसद को और व्यापक बनाना है.
सोनाहातू में आयोजित महोत्सव में कला संस्कृति के कार्यक्रमों के साथ समाज कल्याण और गरीब के उत्थान के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए गए.इस महोत्सव में एक साथ 1000 कलाकारों ने छऊ नृत्य की अद्भुत पेशकश करते हुए रोमांचक समां बांधा.इसके अलावा 600 स्कूली छात्रों के सामूहिक नृत्य कार्यक्रम का नजारा भी लोगों को आकर्षित करता रहा.
रसोइया, ग्राम प्रधान, सहिया को किया गया सम्मानित
महोत्सव में अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पूरे प्रखंड के ग्रामप्रधान, संयोजिका, रसोइया, जलसहिया, स्वास्थ्य सहिया, महिला समूह, क्षेत्रीय कवि,लेखक, कलाकार को सम्मानित कर उन्हें आगे भी बेहतर करने के लिए उनका उत्साह वर्धन किया गया.साथ ही ग्राम सांस्कृतिक दलों के बीच वाद्य यंत्र वितरण किया गया.स्टूडेंट के लिए निशुल्क स्टूडेंट एक्सप्रेस आई कार्ड का भी वितरण किया गया.
नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर
कार्यक्रम में स्थानीय लोगों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, नेत्र जांच शिविर का भी आयोजन हुआ.दिव्यांग जनों के लिए रजिस्ट्रेशन कर प्रमाण पत्र भी दिए गए.इस दौरान दिव्यांगों के बीच निशुल्क सहायक उपकरण व्हीलचेयर आदि का वितरण किया गया, साथ ही निशुल्क उज्ज्वल एलपीजी गैस कनेक्शन का वितरण हुआ.सोनाहातू सीएचसी ओर सदर अस्पताल रांची के चिकित्सकों तथा स्वास्थ्यकर्मियों ने जांच में हिस्सा लिया.इनमें डॉ जयराम शर्मा, डॉ उषा सिंह, डॉ कांति सिंह विशेष तौर पर उपस्थित थे.
रसोई गैस का वितरण
उज्ज्वला योजना तहत साई इंडेन सोनाहातू द्वारा 40 तथा उर्मिला भारत गैस के द्वारा 50 लाभुकों को रसोई गैस का वितरण हुआ.
किसान मेले का भी आयोजन
जिला कृषि विभाग के द्वारा किसान मेला का आयोजन किया गया जिसमें 92 किसानों को उत्कृष्ट उत्पादन के लिए सम्मानित किया गया.