रांची: घाटशिला एवं बहरागोड़ा में पहले चरण के तहत 13 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर सोमवार को एसएसपी किशोर कौशल
एवं ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने घाटशिला अनुमंडल के एसडपीओ, डीएसपी तथा सभी थाना प्रभारी, इंस्पेक्टर के साथ घाटशिला प्रखंड
कार्यालय सभागार में मैराथन बैठक किया. बैठक के दौरान एसएसपी ने दोनों विधान सभा क्षेत्र के थाना प्रभारी से एक एक बुथ को लेकर
विस्तार पूर्वक जानकारी ली साथ ही बुथ की सुरक्षा को लेकर कई निर्देश दिया. एसएसपी ने कहा कि घाटशिला अनुमंडल के चुनाव को
लेकर 10 अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट बनाया गया है. सभी चेकपोस्ट पर दूसरे राज्य से आने और जाने वाले वाहनों की सघनता से जांच किया जा रहा है. इसमें सबसे बेहतर काम केशरपुर, दारीशोल, बड़शोल आदि पर तैनात लोग काम कर रहे है. उन्होनें कहा कि विधान सभा चुनाव के दौरान लाइन होटल, ढ़ाबा पर विशेष निगरानी रखने के साथ साथ होटल एवं लॉज पर भी पुलिस को निगरानी रखने को कहा गया है. साथ ही ढ़ाबा एवं लाइन होटलो में शराब की कहीं अवैध बिक्री ना हो, इस पर कड़ी नजर रखने को कहा है जिससे किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नही हो. एसएसपी किशोर कौशल ने चेंगडांगा और केशरपुर चेकपोस्ट का भी निरीक्षण किया. वहीं चेकपोस्ट पर मौजूद कर्मियों को मौके से गुजरने वाले वाहनों की लगातार जांच करने का भी निर्देश दिया.