सिंदरी (धनबाद) : डीएवी पब्लिक स्कूल, रंगामाटी, सिंदरी के बच्चों ने प्रधानमंत्री मोदी को विभिन्न मुद्दे को लेकर एक पत्र लिखा है। बच्चों ने पत्र में कहा है कि प्रातः कालीन प्रार्थना सभा कक्षाओं में ही संपादित करना पड़ रहा है। जिसके कारण बच्चों को खुली हवा और धूप से वंचित रहना पड़ रहा है। विद्यालय की बसों से आने वाले बच्चों को सड़क मार्ग पर ही बस से उतरना और चढ़ना पड़ रहा है, जो कि हमेशा हादसों की जद में है। किसी भी समय एक बड़ी घटना को आमंत्रित कर सकता है।
पीएम मोदी को लिखे पत्र में कहा गया है कि सप्ताहिक बालसभा भी विद्यालय के बरामदे में ही आयोजित हो रही है। शाम को बिना घेराबंदी के खेल मैदान में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लग जाता है। इसके वजह से विद्यालय के उभरते हुए युवा खिलाड़ियों खासतौर से छात्राओं को शाम के समय मैदान में जाना असुरक्षित हो गया है।
जमीन माफियाओं के गुर्गे स्कूल पर कर रहे हमले
स्थानीय राजनीतिक पार्टियों के समर्थित जमीन माफियाओं के गुर्गे लगातार विद्यालय पर हमला कर रहे हैं। सभी कक्षाओं के शीशे पत्थर तोड़ दिए जाते हैं। कभी मेधावी छात्र-छात्राओं के फ्लेक्स फाड़ दिए जाते हैं। बता दें कि इस विद्यालय में सिंदरी उर्वरक कारखाने के कर्मचारियों के साथ-साथ आसपास के करीब 40 गांव के 1600 बच्चे पढ़ते हैं। इन्होंने आरोप लगाया कि डीएवी स्कूल के बच्चों की बसों के साथ-साथ सिंदरी के अन्य स्कूलों के बसों को साजिश के तहत मार्ग परिवर्तित कर दिया जाता है। साथ ही बैरियर लगाकर हमेशा धमकी दी जाती है। प्रधानमंत्री मोदी से आग्रह किया है कि इस मामले पर जल्द से जल्द कार्रवाई हो ताकि बच्चे भय मुक्त वातावरण में पढ़ाई कर सके।