जमशेदपुर: टाटा पिगमेंट गेट के निकट अंडर ब्रिज के पास लगातार जल जमाव की समस्या से सड़क की स्थिति बद से बद्दतर होती जा रही है. स्थिति की जानकारी मिलते ही लगातार क्षेत्र के विधायक मंगल कालिंदी क्षेत्र का निरीक्षण कर इस दिशा में किये जा रहे कार्य प्रगति का अवलोकन कर रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने जुस्को, रेलवे और जुगसलाई नगर परिषद के पदाधिकारी के साथ उक्त स्थल का निरीक्षण किया और उत्पन्न समस्याओं को बारिखी से समझते हुए संबंधित विभाग के पदाधिकारी को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया.
सफाई का निर्देश दिया
जानकारी देते हुए विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि आम लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है, लोग चोटिल हो रहे हैं. समस्या 20 वर्षों से जस की तस बरकरार है. उन्होंने कहा कि आज स्थाई समाधान की दिशा में कार्य किया जा रहा है. दुर्गा पूजा के समय छाई गिराया गया था उसे त्वरित हटाने का निर्देश जुगसलाई नगर परिषद को दिया गया है. साथ ही साथ बड़े-बड़े नाले जिसमें जाम की स्थिति है उसे भी सफाई का निर्देश दिया गया है ताकि पानी की निकासी में किसी प्रकार की समस्या ना हो. उन्होंने कहा कि रेलवे और जुस्को के पदाधिकारी को भी स्थाई समाधान के दिशा में कार्य करने का निर्देश दिया जा चुका है ताकि किसी तरह की परेशानी राहगीरों और स्थानीय लोगों को न हो.
ये भी पढ़ें:पीएम से मिले सांसद संजय सेठ, छत्तीसगढ़ चुनाव की तैयारी से कराया अवगत