रांची : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सरकार पर लगातार हमलावर हैं। वे आये दिन ट्वीट कर किसी ना किसी मुद्दे पर सरकार को घेरते रहते हैं। वहीं मीडिया के माध्यम से भी सरकार के खिलाफ बड़ी मुखरता से बोलते हैं। आपको पता है कि आज से विधानसभा सत्र की शुरुआत हो गई है। ऐसे में बाबूलाल मरांडी ने मीडिया से बातचीत करते हुए नियोजन और स्थानीय नीति पर सरकार को घेरते हुए कहा कि 3.5 वर्ष का समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक ठोस नीति नहीं बन पायी।

उन्होंने कहा कि छात्र सड़क पर आंदोलन कर रहे हैं। हमने बार-बार कहा है कि आपके वर्ग क्षेत्र में नियोजन नीति व स्थानीय नीति का विषय है, लेकिन इन्हें तो सिर्फ राजनीति करना है। बाबूलाल मरांडी ने 26000 शिक्षक बहाली पर भी सवाल उठया?

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हमने बार-बार सरकार से कहा कि है स्थानीय नीति और नियोजन नीति आपके अधिकार क्षेत्र में है, इसे लागू करिए। थर्ड और फोर्थ ग्रेड में झारखंड के बच्चों को बहाली करिए। क्योंकि छात्र सड़क पर है और आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन इनको सिर्फ राजनीति करनी है। इनको झारखंड के बच्चों की दर्द और तकलीफ से मतलब नहीं है। एक सवाल के सवाल बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जब स्थानीय नीति और नियोजन नीति ही नहीं है तो किस आधार पर 26 हाजार शिक्षकों की बहाली करेंगे। ये तो सरकार को बतानी होगी।

Share.
Exit mobile version