रांची: आगामी लोकसभा आम चुनाव की तैयारी के शांतिपूर्ण क्रियान्वयन के मद्देनजर महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक की अध्यक्षता में शुक्रवार को एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, झारखण्ड ने लंबित वारंटों / कुर्कियों के निष्पादन, निरोधात्मक कार्रवाई, History Sheeters, सक्रिय अपराधकर्मियों तथा अन्य उपद्रवियों को चिन्हित करना एवं उनके विरूद्ध की जा रही कार्रवाई, अन्तर्राज्यीय चेक पोस्ट को सक्रिय किए जाने, अवैध मादक पदार्थों, अवैध हथियार, अवैध शराब तथा अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं के विरूद्ध चलाए जा रहे सतत् अभियान, आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के दौरान चुनाव आयोग के निर्देश के अनुरूप प्रतिनियुक्त किए जाने वाले सीएपीएफ/ सैप तथा अन्य वाह्य बलों के आवासन व परिवहन की व्यवस्था करने, उग्रवादियों के विरूद्ध चलाये जा रहे नक्सल अभियान, नक्सल तथा आपराधिक आसूचना के आदान-प्रदान, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा संबंधी SOP के अनुपालन, Communication plan, Social media monitoring cell की स्थिति, चुनाव संबंधी प्रशिक्षण तथा पूर्व में आहुत चुनावों से संबंधित लंबित काण्डों की स्थिति की समीक्षा की गई.
बैठक में पुलिस मुख्यालय अपर पुलिस महानिदेशक, अभियान, पुलिस महानिरीक्षक, अभियान-सह-स्टेट पुलिस नोडल पदाधिकारी (SPNO), पुलिस महानिरीक्षक, विशा, पुलिस महानिरीक्षक, प्रोविजन, पुलिस महानिरीक्षक, अपअनुवि, पुलिस महानिरीक्षक, प्रशिक्षण, पुलिस उप-महानिरीक्षक, झासपु, पुलिस उप- महानिरीक्षक, झारखण्ड जगुआर, पुलिस उप-महानिरीक्षक, विशेष शाखा, पुलिस उप-महानिरीक्षक, बोकारो, पुलिस उप-महानिरीक्षक, जंगलवार फेयर स्कूल, नेतरहाट, पुलिस उप-महानिरीक्षक, संचार एवं तकनीकी सेवाएं, झारखण्ड, पुलिस उप-महानिरीक्षक, कार्मिक, पुलिस अधीक्षक, अभियान तथा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक, राँची, पलामू एवं बोकारो, सभी क्षेत्रीय पुलिस उप-महानिरीक्षक, सभी वरीय पुलिस अधीक्षक, जमशेदपुर, धनबाद, राँची सहित सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों ने भाग लिया.
डीजीपी ने लंबित वारंटों / कुर्कियों के निष्पादन, निरोधात्मक कार्रवाई एवं सक्रिय अपराधकर्मियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया. पुलिस महानिदेशक ने सभी प्रक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक, सभी क्षेत्रीय पुलिस उप-महानिरीक्षक, झारखण्ड, सभी वरीय पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षकों से उनके क्षेत्राधीन जिलों में लंबित वारंटों / कुर्कियों के निष्पादन की स्थिति, निरोधात्मक कार्रवाई (Preventive measures) History Sheeter, सक्रिय अपराधकर्मियों तथा अन्य उपद्रवियों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध की जा रही कार्रवाई, पूर्व में आहुत चुनावों से संबंधित लंबित काण्डों की अद्यतन स्थिति तथा उसमें हुई प्रगति की समीक्षा करते हुए उनके विरूद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया तथा उनपर 1 जनवरी से 14 मार्च तक अद्यतन कृत कार्रवाई की स्थिति के संदर्भ में वितृत जानकारी ली.
साथ ही राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों पर अन्तर्राज्यीय सभी चेक पोस्ट को सक्रिय करने, अवैध मादक पदार्थों, अवैध हथियार, अवैध शराब पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया. महानिदेशक, झारखण्ड के द्वारा पूर्व से कार्यरत सीमावर्ती क्षेत्रों के अन्तर्राज्जीय चेक पोस्ट सक्रिय करने का निर्देश दिया ताकि नक्सलियों / अपराधियों द्वारा अपराध कारित कर राज्य के सीमावर्ती अन्य राज्य में शरण न ले सकें. उन्होंने झारखण्ड के सीमावर्ती क्षेत्रों से लगने वाले सभी जिलों के पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि उनके क्षेत्र से लगने वाले अन्तर्राजीय चेक पोस्ट को सक्रिय करें, आवश्यकतानुसार नए पोस्ट का निर्माण करें ताकि अवैध मादक पदार्थ, अवैध हथियार, अवैध शराब तथा अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं की आवाजाही पर लगाम लगाया जा सके.
केन्द्रीय बलों के आवासन एवं परिवहन की व्यवस्था तथा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा संबंधी SOP का अनुपालन करें. उन्होंने सभी प्रक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक / क्षेत्रीय पुलिस उप-महानिरीक्षक / वरीय पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया कि आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के दौरान माननीय चुनाव आयोग के निर्देश के अनुरूप प्रतिनियुक्त किये जाने वाले सीएपीएफ / सैप तथा अन्य केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलों के आवासन / परिवहन की समुचित व्यवस्था करने एवं उनके क्षेत्र में चुनाव सम्पन्न होने के उपरान्त अविलम्ब अगले प्रतिनियुक्त स्थल पर सुरक्षित भेजना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
साथ ही उग्रवादियों के विरूद्ध चलाये जा रहे नक्सल अभियानों की वर्त्तमान स्थिति, आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर अलग-अलग नक्सल एवं गैर नक्सल प्रभावी क्षेत्रों के लिए बनाये गये योजना सहित नक्सल तथा आपराधिक आसूचना के आदान-प्रदान की समीक्षा करते हुये प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा संबंधी SOP के अनुपालन की स्थिति एवं Communication plan सभी पदाधिकारियों से विस्तृत चर्चा की. उन्होंने सफलतापूर्वक चुनाव करने हेतु सभी संबंधित पदाधिकारी / कर्मियों को चुनाव संबंधी सभी प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया.
सोशल मीडिया पर रखें कड़ी नजर
राज्य पुलिस के सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल की वर्त्तमान स्थिति की समीक्षा करते हुए पुलिस महानिदेशक, झारखण्ड ने उसे और भी अधिक कारगर बनाने का निर्देश दिया, ताकि आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान सभी सोशल मीडिया पर निगरानी रखी जा सके एवं स-समय अफवाह सूचना के फैलाव को रोका जा सके, साथ ही लोकसभा चुनाव-2024 के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा वॉट्सएप्प ग्रुप, ट्वीटर, फेसबुक एवं अन्य संसाधनों द्वारा कोई भी अराजकता नहीं फैला सके. जिला के सभी वरीय पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया कि उनके जिलों में एक हेल्पलाईन नंबर निर्गत करें. अराजक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालकर चुनाव को प्रभावित किया जा सकता है. इसके लिए जिला स्तर से पुलिस अधीक्षकों द्वारा आदेश निर्गत किया जाए.
पुलिस महानिरीक्षक, अभियान सह स्टेट पुलिस नोडल पदाधिकारी (SPNO), ने लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए संगठित आपराधिक गिरोहों पर लगाम लगाने के लिए सभी जिला में अपराधिक गिरोहों एवं उनके दस दुर्दात सदस्यों को चिन्हित कर उसकी सूची तैयार कर फिरार अपराधकर्मियों को यथाशीघ्र गिरफ्तार / कार्रवाई, जेल में बंद अपराधकमियों पर निगरानी रखने ताकि उसके द्वारा जेल से मोबाईल द्वारा अपने आपराधिक गिरोह का संचालन नहीं कर सके. जेल से छुटे अपराधकमियों का बेल कैन्सिलेशन कराने तथा सी०सी०ए० के तहत आवश्यक कार्रवाई करने, स्पीडी ट्रायल कर अपराधियों को सजा दिलाने एवं चुनाव एवं विधि-व्यवस्था को प्रभावित करने वाले उपद्रवियों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें. अन्र्न्तराज्यीय अपराधी जो आर्म्स एक्ट में जेल भेजे गये एवं जेल से छुटे का सत्यापन कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए सत्यापन प्रतिवेदन समर्पित करें. पुलिस महानिदेशक (अभियान) ने सूचनाओं के आदान-प्रदान, नियंत्रण कक्ष का सुचारू रूप से संचालन, अधिकारियों को अपने इलाके की विस्तृत जानकारी रखने, प्रशिक्षण, नक्सलियों के खिलाफ कारगर अभियान चलाने एवं अन्तराज्यीय चेक पोस्ट / नाका को सुदृढ़ करने पर जोर दिया.
ये रहे मौजूद
इस बैठक में संजय आनन्द राव लाठकर, अपर पुलिस महानिदेशक, अभियान, अमोल विनुकांत होमकर, पुलिस महानिरीक्षक, अभियान-सह-स्टेट पुलिस नोडल पदाधिकारी (SPNO), प्रभात कुमार, पुलिस महानिरीक्षक, वि०शा०, पंकज कम्बोज, पुलिस महानिरीक्षक, प्रोविजन, असीम बिक्रांत मिंज, पुलिस महानिरीक्षक, अपअनुवि, अन्नेपु विजयालक्ष्मी, पुलिस महानिरीक्षक, प्रशिक्षण, पटेल मयूर कन्हैयालाल, पुलिस उप-महानिरीक्षक, इन्द्रजीत महथा, पुलिस उप-महानिरीक्षक, झारखण्ड जगुआर, कार्तिक , पुलिस उप-महानिरीक्षक, विशेष शाखा, सुरेन्द्र कुमार झा, पुलिस उप-महानिरीक्षक, बोकारो, धनन्जय कुमार सिंह, पुलिस उप-महानिरीक्षक, जंगलवार फेयर स्कूल, नेतरहाट, अश्विनी सिन्हा, पुलिस उप-महानिरीक्षक, संचार एवं तकनीकी सेवाएं, झारखण्ड, नौशाद आलम, पुलिस उप-महानिरीक्षक, कार्मिक, अमित रेणु, पुलिस अधीक्षक, अभियान तथा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक, राँची, पलामू एवं बोकारो, सभी क्षेत्रीय पुलिस उप-महानिरीक्षक, सभी वरीय पुलिस अधीक्षक, जमशेदपुर, धनबाद, राँची सहित सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों ने भाग लिया.