जामताड़ा: देश में सीएए लागू होने के बाद भ्रांतियां को लेकर बदलते माहौल में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस के द्वारा बुधवार को फ्लैग मार्च निकाला गया. थाना परिसर से एसएसबी के जवानों ने एसडीपीओ विकास आनंद लागोरी के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव व आगामी तैयारी को लेकर जामताड़ा शहर में फ्लैगमार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च जामताड़ा थाना परिसर से सुभाष चौक होते हुए स्टेशन रोड होकर इंदिरा चौक से वापस बीच बाजार होते हुए थाना परिसर में लौट.
इस फ्लैग मार्च में उपस्थित जामताड़ा एसडीपीओ ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर और और असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण और लोगों में डर की भावना खत्म हो, उसी को लेकर बुधवार को शहर में फ्लैग मार्च निकाली गई है.
ये भी पढ़ें: भाजपा ने जारी किया लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, नागपुर से नितिन गडकरी को टिकट