रांची: जमीन घोटाला मामले में ED के पत्र का जवाब सीएम हेमंत सोरेन ने दिया था. जिसमें कहा गया था कि 20 जनवरी को प्रवर्तन निदेशालय की टीम आकार उनका बयान ले सकती है. इस बीच झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन का बयान सामने आया है. राज्यपाल से पत्रकारों ने पूछा था कि 20 जनवरी को मुख्यमंत्री से ईडी की टीम पूछताछ करने वाली है, ऐसे में उस दिन लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ने की संभावना तो नहीं. इसके जवाब में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि कोई भी कायदे कानून से ऊपर नहीं है, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ED के सवालों का जवाब देना चाहिए.
क्या है मामला
ED की टीम राजधानी रांची के बड़गाईं अंचल में हुए जमीन घोटाले के मामले में सीएम हेमंत सोरेन का बयान दर्ज करना चाहती है. इसको लेकर हेमंत को अब तक 7 बार समन जारी किया जा चुका है. 7 बार समन भेजने के बाद 13 जनवरी को ED ने पत्र लिख कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जवाब की मांग की थी. जिसपर जवाब देते हुए सीएम ने कहा था कि प्रवर्तन निदेशालय की टीम 20 जनवरी को मुख्यमंत्री आवास आकर उनका बयान दर्ज कर सकती है. बता दें कि जमीन घोटाले मामले में पहले ही आईएएस छवि रंजन और करीब डेढ़ दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. ED हेमंत सोरेन की इस मामले में उनकी भूमिका के बारे में पूछताछ करना चाहती है.
ये भी पढ़ें: सड़क निर्माण देख भड़के विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, बोले-अनियमितता करने वाले ठेकेदारों पर होगी कार्रवाई