Joharlive Team

जमशेदपुर: मंत्री खाद्य सार्वजनिक वितरण तथा उपभोक्ता मामले सरयू राय का कहना हैं कि पूर्वी सिंहभूम जिले में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लक्ष्य काफी हद तक प्राप्त किया जा चुका है। अभी भी जिन नागरिकों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन का लाभ नहीं मिल पाया है वैसे लोगों को चिन्हित कर अगस्त महीने में पूरा लक्ष्य प्राप्त करने की कोशिश की जाएगी। मंत्री सरयू राय ने परिसदन, जमशेदपुर में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। मंत्री ने आगे बताया कि 15-21 अगस्त 2019 तक ग्रामीण क्षेत्रों में उज्ज्वला पंचायत एवं शहरी क्षेत्रों में वार्ड पंचायतें आयोजित कर योग्य लाभुकों को चिन्हित करने की कोशिश विभाग द्वारा किया जाएगा। साथ ही उन्होने कहा कि सभी राशन दुकानदारों को निदेशित किया गया है कि उनके पोषक क्षेत्र में जिनलोगों को उज्ज्वला योजना का लाभ अबतक नहीं मिल पाया है उनकी सूची जल्द उपलब्ध करायें। उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के मुकाबले शहरी क्षेत्रों में रिफिलिंग का औसत बेहतर है, इसका ये मतलब नहीं है कि ग्रामीण लोग रिफिल नहीं करा पा रहे हैं, बल्कि कई मौको पर देखा गया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में गैस का खपत कम हो रहा है। पूर्वी सिंहभूम जिले में लगभग 82-83 फीसदी लोगों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ मिल गया है। राशन वितरण में अनियमितता से बचने के लिए विभाग द्वारा राशन कार्ड पर लाभुक के पूरे परिवार का फोटोग्राफ लगाने पर विचार किया जा रहा है। इसके माध्यम से डुप्लिकेट राशन कार्ड बनाने वालों पर नकेल कसी जाएगी। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत जितने भी आवेदन पूर्वी सिंहभूम जिले में लंबित हैं उनको लेकर माननीय मंत्री ने कहा कि 2018-19 की जनसंख्या के आंकड़े के आधार पर राशन कार्ड बनाने की अनुमति अगर केन्द्र सरकार दे तो जितने भी आवेदन लंबित हैं उन सभी को इस योजना में शामिल किया जा सकता है।

Share.
Exit mobile version