जमशेदपुर: केंद्र सरकार द्वारा गैस सिलेंडर के दाम में 200 रुपए की कटौती को कांग्रेस पार्टी ने चुनावी स्टंट करार दिया है, जमशेदपुर जिला कांग्रेस के द्वारा इसके खिलाफ साकची आमबागान मैदान में एक दिवसीय धरना दिया गया।
आम लोगों से केंद्र सरकार की धोखेबाजी बर्दाश्त नहीं करेगी कांग्रेस
इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा कि वर्ष 2014 में जो गैस सिलेंडर 400 रुपए का था, आज उसे केंद्र सरकार ने 1100 रुपए तक पहुंचा दिया है, और अब लोकसभा चुनाव सामने आने के बाद केवल दिखावा हेतु रक्षाबंधन के वक्त 200 रुपए दाम कम कर दिया गया है। कहा कि यह केवल चुनावी स्टंट है और देशवासियों को इस बात को समझना होगा। जैसे ही चुनाव ख़त्म होगा और अगर दोबारा भाजपा सत्ता में आ जाती है तो 200 के बजाय तुरंत 400 रुपए कीमत में बढ़ोतरी कर दी जाएगी। जनता के साथ यह धोखेबाजी कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेंगी और लगातार इसके खिलाफ आंदोलन करेगी।