नई दिल्ली : देश के विभिन्न हिस्सों में इस समय मॉनसून का प्रभाव काफी मजबूत बना हुआ है, जबकि आमतौर पर इस समय तक मॉनसून कमजोर पड़ने लगता है. इस बार बारिश का मौसम अपेक्षाकृत लंबा चलने की संभावना है. मौसम विभाग ने 17 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. इसको लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है, जिसके गहरे दबाव के चलते पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है.
क्या है मौसम विभाग का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार, आज गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा में अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है. साथ ही छत्तीसगढ़ और बिहार में भी बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. सोमवार को पूर्वी मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा और छत्तीसगढ़ के विभिन्न इलाकों में अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है. पूर्वी उत्तर प्रदेश और गंगीय पश्चिम बंगाल में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है. साथ ही, मौसम विभाग ने बताया कि गंगीय पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश पर बने गहरे दबाव क्षेत्र की तीव्रता धीरे-धीरे कमजोर होकर दबाव में बदल जाएगी. कोलकाता और आसपास के क्षेत्रों में बहुत भारी से भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है. एक चक्रवाती परिसंचरण उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश और हरियाणा पर स्थित है, जिससे मौसम पर प्रभाव पड़ सकता है.
तेज हवा की संभावना
मौसम विभाग ने उत्तरी बंगाल की खाड़ी, बांग्लादेश, पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा तटों पर 16 सितंबर की शाम तक हवाओं की गति 40-60 किमी प्रति घंटे रहने का अनुमान है, और उसके बाद इसकी गति में कमी आ सकती है. बता दें कि 15 सितंबर की रात तक 50-70 किमी प्रति घंटे की तेज हवा थी. इन परिस्थितियों को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है, और संबंधित विभागों से जारी निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है.
किस राज्य में कैसा रहेगा मौसम का हाल
- छत्तीसगढ़: 16-18 सितंबर के दौरान विभिन्न स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश की संभावना.
- झारखंड और ओडिशा: 16-17 सितंबर को अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा.
- बिहार: 16, 17 सितंबर को विभिन्न स्थानों पर बहुत भारी बारिश की संभावना.
- अरुणाचल प्रदेश: 16 सितंबर को.
- नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा: 18, 19 और 21 सितंबर को.
- असम और मेघालय: 16, 18 और 19 सितंबर को.