JoharLive Desk

कोल इंडिया लिमिटेड ने मौनेजमेंट ट्रैनी के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर भर्ती के लिए 21 दिसंबर से आवेदन होंगे। आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 जनवरी 2020 होगी। आपको बता दें कि कुल 1326 मैनेजमेंट ट्रैनी के पदों पर भर्ती की जाएगी।

पदों का विस्तृत ब्यौरा

मैनेजमेंट ट्रैनी माइनिंग 288

मैनेजमेंट ट्रैनी इलेक्ट्रिकल 218

मैनेजमेंट ट्रैनी मैकेनिकल 258

मैनेजमेंट ट्रैनी सिविल 68

कोल प्रीपेयरेशन 28

सिस्टम 46

मैटेरियल मैनेजमेंट 28

फाइनैंस एंड अकाउंट्स 254

पर्सनेल एंड एचआर 89

मार्केटिंग एंड सेल्स 23

कम्युनिटी डेवलेपमेंट 26

अधिकतम आयुसीमा- 1-4-2020 की स्थिति में 30 वर्ष, ओबीसी को तीन साल व एसीसी, एसटी को 5 साल की छूट

इन पदों के लिए बीई, बीटेक, बीएससी, एमबीए, एमसीए उत्तीर्ण अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। आवदेन ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे, जिसकी प्रक्रिया 21-12-2019 से शुरू हो जाएगी। वर्तमान में कुल 1326 रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है।

महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत- 21-12-2019 सुबह 10 बजे से
फीस सहित फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि-16-1-2020

चयन प्रक्रिया: पहले कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट
केंद्र सरकार की इस भर्ती के लिए कंप्यूटर बेस्टड टेस्ट लिया जाएगा।
यह 3 घंटे का होगा, जिसमें दो पेपर होंगे।
प्रत्येक 100-100 अंक का होगा।

इसमें सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

Share.
Exit mobile version