पश्चिम मध्य रेल मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय कार्मिक विभाग जबलपुर ने अप्रेंटिस के 1273 पदों पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह भर्ती पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर मंडल में डीजल शेड, कै.वै., एचएंडटी, विद्युत (सामान्य), टीआरडी, टीआरएस, कार्मिक और इंजीनियरिंग विभागों के लिए अप्रेंटिस एक्ट-1961 के तहत अप्रेंटिस प्रशिक्षुओं के चयन के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीवार 15.01.2020 से 14.02.2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


आयु सीमा : 
आवेदक की उम्र एक जनवरी 2020 को 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट मिलेगी।

शैक्षिक योग्यता :
अभ्यर्थी को 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास होना अथवा इसके समकक्ष परीक्षा पास होना आवश्यक है। साथ ही अभ्यर्थी को संबंधित ट्रेड में आईटीआई उत्तीर्ण होना भी जरूरी है।

चयन प्रक्रिया :
योग्य उम्मीदवारों को चयन 10वीं परीक्षा में प्राप्ताकों के आधार पर होगा। इस पद के लिए किसी प्रकार की लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं होगा।


आवेदन प्रक्रिया – आवेदन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी के लिए आप यहां डब्ल्यूसीआर रेलवे बोर्ड का नोटिस देख सकते हैं – WCR-Indian Railways Apprentice Recruitment 2020

आवेदन की तारीख : 15 जनवरी 2020 से 14 फरवरी 2020 तक

Share.
Exit mobile version