Johar live Desk : राजस्थान पुलिस ने कांस्टेबल के 9000 से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती की घोषणा की है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 28 अप्रैल 2025 से शुरू होगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 मई 2025 निर्धारित की गई है।
भर्ती प्रक्रिया : उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा।
उम्र सीमा : राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए उम्मीदवारों का जन्म 1 जनवरी 2008 के बाद नहीं होना चाहिए। जनरल कैटेगरी के पुरुष उम्मीदवारों का जन्म 2 जनवरी 2002 से पहले और महिला उम्मीदवारों का जन्म 2 जनवरी 1997 से पहले नहीं होना चाहिए। वहीं, एससी/एसटी/EWS/बीसी/एमबीसी कैटेगरी के पुरुष उम्मीदवारों का जन्म 2 जनवरी 1997 और महिलाओं का जन्म 2 जनवरी 1992 से पहले नहीं होना चाहिए।
शैक्षणिक योग्यता : उम्मीदवारों के लिए 12वीं पास होना अनिवार्य है। कांस्टेबल ड्राइवर पद के लिए ड्राइविंग लाइसेंस भी आवश्यक है।
आवेदन कैसे करें : राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन एसएसओ पोर्टल (sso.rajasthan.gov.in) पर लॉगिन करके करना होगा। आवेदन से पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
आवेदन शुल्क : सामान्य/क्रीमीलेयर के पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग/राजस्थान राज्य के बाहर के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये है। वहीं, राजस्थान राज्य के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग/आर्थिक रूप से कमजोर/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/टीएसपी/सहरिया वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये है।
उम्मीदवारों से अपील की गई है कि वे समय पर आवेदन करें और सभी आवश्यक दस्तावेज तैयार रखें।
Also Read : IPL 2025 : रिवर्स फेज की शुरुआत आज से, आमने-सामने होंगे पंजाब और बेंगलुरू
Also Read : IPL 2025 : CSK और MI के बीच ‘एल-क्लासिको’ मुकाबला आज
Also Read : मल्लिकार्जुन खरगे आज एक दिवसीय दौरे पर आएंगे बिहार
Also Read : यीशु मसीह के जी उठने की खुशी में मनाया गया ईस्टर संडे
Also Read : अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस 21 अप्रैल से भारत यात्रा पर, जयपुर में रहेंगे तीन दिन
Also Read : MI vs CSK : आज शाम वानखेड़े में होगी प्लेऑफ की जंग
Also Read : राज्य में आज बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी