JoharLive Desk

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में भर्ती के लिए एक विज्ञप्ति जारी कर दी है। ये भर्तियां जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर और हिंदी प्राध्यापक परीक्षा 2019 के पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आयोग की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 27 अगस्त से शुरू होकर 26 सितंबर तक चलेगी। अभ्यर्थी ऑनलाइन शुल्क 28 सितंबर तक जमा कर सकेंगे। आयोग की ओर से जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर और हिंदी प्राध्यापक पदों के लिए पहले चरण की ऑनलाइन परीक्षा 26 नवंबर 2019 को होगी। दूसरे चरण की परीक्षा की तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी।
महत्वपू्र्ण तिथि
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि : 27.08.2019 से 26.09.2019
आवेदन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : 26.09.2019 (17रू00 बजे तक)
ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि : 28.09.2019 (17रू00 बजे तक)
कंप्यूटर आधारित परीक्षा (पेपर- प्) की तिथि : 26.11.2019


पदों का विवरण
पदों की नाम : जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर और हिंदी प्राध्यापक व अन्य पद

शैक्षिक योग्यता : उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आगे दी गई नोटिफिकेशन डाउनलोड कर उसे पढ़ें।

आयु सीमा : (01.01.2020)
उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 30 वर्ष पदों के अनुसार निर्धारित की गई है।
ऐसे करें आवेदन : उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर जाएं और मौजूद दिशा-निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें। आवेदन पूर्ण हो जाने के बाद उसका प्रिंटआउट आगामी चयन प्रक्रिया के लिए सुरक्षित रख लें।

चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

Share.
Exit mobile version