JoharLive Desk
भारतीय कपास निगम लिमिटेड, नवी मुम्बई ने विभिन्न श्रेणी के पदों पर नियुक्तियां करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके तहत कुल 75 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इनमें असिस्टेंट कंपनी सेक्रेटरी, असिस्टेंट मैनेजर (सिविल, लीगल, ऑफिस लैंग्वेज), मैनेजमेंट ट्रेनी (एचआर, मार्केटिंग, अकाउंट्स), जूनियर कमर्शियल एग्जिक्यूटिव समेत अन्य कई पद शामिल हैं। इन पदों पर सीधी भर्ती के आधार पर नियुक्तियां होंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 जनवरी 2020 है।
असिस्टेंट कंपनी सेक्रेटरी, पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से एलएलबी डिग्री के बाद सीएस परीक्षा पास हो।
– उपरोक्त योग्यता के साथ एमबीए डिग्री धारकों को वरीयता दी जाएगी।
– उम्मीदवारों को संबंधित कार्यक्षेत्र में न्यूनतम एक साल का अनुभव होना चाहिए।
असिस्टेंट मैनेजर (सिविल), पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंकों के साथ सिविल इंजीनियरिंग में बीई डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
– इसके साथ अभ्यर्थियों को संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम एक वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
असिस्टेंट मैनेजर (लीगल), पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंकों के साथ एलएलबी अथवा पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
– उम्मीदवारों को संबंधित कार्यक्षेत्र में न्यूनतम एक साल का अनुभव होना चाहिए।
असिस्टेंट मैनेजर (ऑफिस लैंग्वेज), पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ हिन्दी विषय में मास्टर डिग्री प्राप्त हो।
– इसके साथ अंग्रेजी एक विषय के रूप में ग्रेजुएशन स्तर पर पढ़ी हों।
– इसके साथ अभ्यर्थियों को संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम एक वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
वेतनमान (उपरोक्त पद) : 40,000 से 1,40,000 रुपये।
आयु सीमा (उपरोक्त पद) : अधिकतम 32 वर्ष।
मैनेजमेंट ट्रेनी (एचआर) पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से एचआर स्पेशलाइजेशन के साथ एमबीए/पीजीडीएम प्राप्त हो। या
– न्यूनतम 50% अंकों के साथ ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट विषय में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री हो।
मैनेजमेंट ट्रेनी (मार्केटिंग), पद : 10 (अनारक्षित : 05)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से एग्री बिजनेस मैनेजमेंट/ एग्रीकल्चर संबंधी विषय में एमबीए डिग्री प्राप्त हो।
मैनेजमेंट ट्रेनी (अकाउंट्स), पद : 10 (अनारक्षित : 05)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से एमएमएस/एमकॉम/एमबीए (फाइनेंस) डिग्री हो अथवा सीए/सीएमए परीक्षा उत्तीर्ण हो।
वेतनमान (उपरोक्त तीन पद) : 30,000 से 1,20,000 रुपये।
आयु सीमा (उपरोक्त तीन पद) : अधिकतम 30 वर्ष।
जूनियर कमर्शियल एग्जिक्यूटिव, पद : 20 (अनारक्षित : 11)
जूनियर असिस्टेंट (सामान्य), पद : 14 (अनारक्षित : 08)
योग्यता (उपरोक्त दो पद) : मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंकों के साथ एग्रीकल्चर विषय में बीएससी डिग्री हो।
(अकाउंट्स), पद : 15 (अनारक्षित : 08)
मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंकों के साथ बीकॉम डिग्री हो।
हिन्दी ट्रांसलेटर, पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से हिन्दी विषय में बैचलर डिग्री हो। इसके साथ ग्रेजुएशन स्तर पर अंग्रेजी एक विषय के रूप में पढ़ा हो।
वेतनमान (उपरोक्त चार पद) : 22,000 से 90,000 रुपये।
आयु सीमा (उपरोक्त चार पद) : अधिकतम 30 वर्ष।
– उपरोक्त सभी पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है। आयु सीमा की गणना 01 अक्टूबर 2019 के आधार पर की जाएगी।
– अधिकतम आयु में ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) वर्ग को तीन वर्ष, एससी/एसटी वर्ग को पांच वर्ष और दिव्यांगजनों को दस वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।
प्रोबेशन अवधि : एक वर्ष।
चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा।
परीक्षा केंद्र
मुम्बई/नवी मुम्बई, हैदराबाद, नई दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, अहमदाबाद, पटना
आवेदन शुल्क
– सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के लिए 1000 रुपये (750 रुपये एप्लीकेशन फीस + 250 रुपये इंटीमेशन चार्ज)।
– एससी/एसटी/दिव्यांग श्रेणी के आवेदकों को केवल 250 रुपये इंटीमेशन चार्ज देना होगा।
– शुल्क का भुगतान ऑनसाइन माध्यम से चुकान होगा।
आवेदन शुल्क
– सबसे पहले कंपनी की वेबसाइट (https://cotcorp.org.in) पर लॉगइन करें। होमपेज पर दाईं ओर पब्लिक नोटिस सेक्शन में दिए रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें।
– ऐसा करने पर एक नया वेबपेज खुल जाएगा। यहां शीर्षक RECRUITMENT AGAINST VARIOUS POSTS ON DIRECT RECRUITMENT BASIS के आगे पीडीएफ आइकन पर क्लिक करें।
– क्लिक करते ही रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन खुल जाएगा। इसे ध्यान से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच करें।
– अब पिछले वेबपेज पर वापस आएं। विज्ञापन शीर्षक के नीचे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म लिंक पर क्लिक करें।
– ऐसा करने पर आवेदन प्रक्रिया और दिशा-निर्देशों से संबंधित नया पेज खुल जाएगा। यहां दी गई सभी जानकारियों को सावाधनी से पढ़ें और नीचे दिए आई एग्री… के दिए बॉक्स में टिक कर स्टार्ट बटन पर टैब करें।
– ऐसा करते ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। इसमें मांगी गई सभी जानकारियों को ध्यान से दर्ज करें और कैप्चा कोड भरकर सब्मिट बटन पर क्लिक करें।
– आपके द्वारा दर्ज ई-मेल आईडी पर लॉगइन डिटेल प्राप्त होंगी। इनकी सहायता से लॉगइन कर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।
– सफलतापूर्वक जमा किए गए आवेदन का ए4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रखें।
महत्वपूर्ण तिथि
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 27 जनवरी 2020