Joharlive Desk

दिल्ली हाई कोर्ट ने जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट/रेस्टोरर के पदों पर रिक्तियां निकाली हैं। इसके तहत कुल 132 पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 मार्च 2020 है। रिक्त पदों, योग्यता और आवेदन से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां इस प्रकार हैं :

जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट/रेस्टोरर (ग्रुप-सी), पद : 132
(श्रेणियों के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)
सामान्य, पद : 36
ईडब्ल्यूएस, पद : 21
ओबीसी-एनसीएल, पद : 33
एससी, पद : 26
एसटी, पद : 16

योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी अथवा संस्थान से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री होनी चाहिए।
– इसके साथ ही कम्प्यूटर पर अंग्रेजी टाइपिंग गति 35 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए।

आयु सीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 27 वर्ष। इसकी गणना एक जनवरी 2020 के आधार पर होगी।
– अधिकतम आयु में एससी/एसटी उम्मीदवारों को पांच वर्ष की छूट दी जाएगी।
– ओबीसी श्रेणी के आवेदकों को आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट मिलेगी। ²²

वेतनमान : पे-मैट्रिक्स लेवल-5 के अनुसार।

आवेदन शुल्क : सामान्य/ओबीसी और इडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये। एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए 300 रुपये देय होगा। इसका भुगतान ऑनलाइन माध्यम से क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।
– सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा होगी। इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। 120 प्रश्नों के उत्तर के लिए उम्मीदवारों को दो घंटे का समय दिया जाएगा।
– इस परीक्षा में इंग्लिश लैंग्वेज एंड कॉम्प्रेहेंशन, जनरल अवेयरनेस के 45-45 प्रश्न और जनरल इंटेलिजेंस के 30 प्रश्न पूछे जाएंगे।
– प्रारंभित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा (व्याख्यात्मक) परीक्षा देनी होगी।
– इस परीक्षा में निबंध लिखना होगा, साथ ही इसमें व्याकरण से संबंघित प्रश्न पूछे जाएंगे।
– यह परीक्षा 100 अंकों की निर्धारित होगी और इसके लिए भी उम्मीदवारों को दो घंटे का समय मिलेगा।
– मुख्य परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
– इसके बाद इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

आवेदन प्रक्रिया : उम्मीदवार वेबसाइट (www.delhihighcourt.nic.in) पर लॉगइन करें। होमपेज खुलने पर दाईं ओर पब्लिक नोटिस सेक्शन में जाएं।  यहां पर मोर ऑप्शन पर क्लिक करें। ऐसा करने पर एक नया वेबपेज खुलेगा। इस पेज पर नोटिस टाइटल सेक्शन में Detailed Vacancy Notice of Junior Judicial Assistant/Restorer (Open) Examination-2020 शीर्षक दिखाई देगा। इस शीर्षक के आगे दिए गए पीडीएफ साइन पर क्लिक करना होगा। ऐसा करते ही रिक्तियों से संबंधित विज्ञापन आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा। इस विज्ञापन को अच्छी तरह से पढ़ें और पद के अनुसार अपनी योग्यता की जांच कर लें। इसके बाद विज्ञापन में दिए गए निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें। अंत में ऑनलाइन सब्मिट किए गए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।

महत्वपूर्ण तिथि : ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 11 मार्च 2020
अधिक जानकारी यहां : वेबसाइट : www.delhihighcourt.nic.in

Share.
Exit mobile version