रांची: झारखण्ड में नए साल पर रिकॉर्ड तोड़ शराब बिक्री हुई और जमकर जाम छलके हैं। नये साल के जश्न में झारखंड में शराब की बिक्री के रिकार्ड टूट गये। एक अनुमान के मुताबिक प्रदेश में 30 और 31 दिसंबर को लगभग 45 करोड़ रुपए के शराब बेचे गये हैं। प्रदेश में इससे पहले किसी भी नए साल के मौके पर इतनी शराब नहीं बिकी है। झारखंड में जहां लगभग 45 करोड़ रुपए के शराब बेचे गये हैं, वहीं राजधानी रांची में 31 दिसंबर को लगभग साढ़े 4 करोड़ रुपए की शराब बेची गयी। 31 दिसंबर की बिक्री ने पहले के सारे रिकार्ड तोड़ दिए। जानकारी के मुताबिक 1 जनवरी को भी रांची में खूब शराब की बिक्री हुई है। हालांकि इसके आधिकारिक आंकड़े जारी होना बाकी हैं। अनुमान है कि ये आंकड़े बढ़ भी सकते हैं.

45 करोड़ का आंकड़ा पार

अनुमान के आधार पर ही इन दो दिनों के आंकड़े को जोड़कर देखें, तो आंकड़ा सात करोड़ को पार करने का अनुमान लगाया जा रहा है। नये साल के स्वागत में यह आंकड़ा सिर्फ रांची का है। नये साल में पूरे झारखंड में हुई शराब की बिक्री का आकलन करें यो यह आंकड़ा 45 करोड़ के आसपास पहुंच रहा है।

vidh

एक महीने में 24 करोड़ की बिक्री

31 दिसंबर को राज्य भर में 24 करोड़ रुपए की रिकॉर्ड शराब की बिक्री हुई थी। अनुमान है कि एक जनवरी को लगभग 20 से 21 करोड़ रुपए की शराब की बिक्री हुई है। इन दोनों आंकड़ों को मिलाने पर यह आंकड़ा लगभग 45 करोड़ के आसपास पहुंच जाता है.

Share.
Exit mobile version