Joharlive Desk
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 52,123 नए मामले सामने आए हैं और 775 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 15,83,792 हो गई है। जिनमें से 5,28,242 सक्रिय मामले हैं, 10,20,582 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 34,968 लोगों की मौत हो चुकी है।
हैदराबाद सिटी पुलिस के कमिश्नर अंजनी कुमार ने बताया कि ’38 महिला पुलिस अधिकारी कोरोना वायरस को हराकर वापस आज ड्यूटी में शामिल हुईं। हमारे लिए बहुत गर्व की बात है कि हम लोगों ने आज इन महिला पुलिस अधिकारियों का स्वागत किया। ये हमारे विभाग के महत्वपूर्ण और जिम्मेदार अधिकारी हैं।’
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में 29 जुलाई तक परीक्षण किए गए कोरोना नमूनों की कुल संख्या 1,81,90,382 है। जिसमें 4,46,642 नमूनों का परीक्षण बुधवार को ही किया गया है।