रांची : रांची में अब तक कुल एक लाख 70 हजार स्मार्ट मीटर लगाये जा चुके हैं. इनमें से 20 हजार मीटर प्री-पेड के रूप में काम भी कर रहे हैं. हालांकि, स्मार्ट मीटर लग तो गये हैं लेकिन आये दिन इससे जुड़े कई झंझट भी सामने आते रहते हैं. विभाग की मानें तो रांची में स्मार्ट मीटर की परेशानियों से बिजली उपभोक्ताओं को जल्द ही छुटकारा मिलने वाला है. दरअसल, मार्च से स्मार्ट मीटर प्री-पेड मोड में काम करेगा. अब बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बिल नहीं दिया जाएगा बल्कि, मोबाइल फोन की तरह मीटर को रिचार्ज करवाना होगा. जितने रुपये का रिचार्ज होगा, उतनी ही बिजली उपयोग कर सकेंगे.

JBVNL ने सारे मीटर को प्री-पेड मोड में काम करवाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है. सभी व्यवस्थाएं फरवरी के अंत तक पूरी हो जाएगी. विभाग द्वारा रांची शहर में साढ़े तीन लाख स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. दिसंबर तक लगने वाले स्मार्ट मीटर खुद ही प्री-पेड मोड में काम करेंगे. प्री-पेड मीटर के कई फायदे हैं जैसे कि मीटर रिचार्ज करने के बाद 24 घंटे के अंदर बिजली मिल जाएगी. बिजली उपभोक्ता पसंदीदा बिजली कंपनी का चयन कर सकेंगे. मीटर में छेड़छाड़ होने पर विभाग के पास अलर्ट चला जाएगा. बिजली में समस्या पर तकनीकी टीम को तुरंत जानकारी मिलेगी. घर के हर बिजली उपकरण में बिजली खपत की रीडिंग करेगा.

 

Share.
Exit mobile version